Home व्यवसाय Union Budget 2019 Live Updates News: अंतरिम बजट 2019 की मुख्य बातें...

Union Budget 2019 Live Updates News: अंतरिम बजट 2019 की मुख्य बातें देखे यहाँ-

Union Budget 2019 live updates, interim budget Highlights Point, Video, Hindi: आज शुक्रवार 1 फरवरी को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल संसद में अंतरिम बजट पेश करेंगे| इस बजट में अगले चार महीने में खर्च करने की अनुमति ली जाएगी| जबकि पूर्ण बजट नई सरकार के गठन के बाद जुलाई महीने में पेश किया जाएगा| कुछ महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को नुकसान को ध्यान में रखते इस बजट में किसानों के लिए कई सौगात उम्मीद है| विपक्षी पार्टी कई राज्यों में किसानों को खुश करने के वादे से सत्ता में आई है, जिसको ध्यान में रखते अब मोदी सरकार किसानों को लुभाने के लिए कई बड़ी घोषणाएं कर सकती है| बजट 2019 लाइव अपडेट यहाँ देखे-

Union Budget 2019 Live Updates News: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया अंतरिम बजट पेश, ये हुए बड़े ऐलान

अंतरिम बजट 2019 Live Update

अंतरिम बजट में मिडिल क्लास वर्ग को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है| यही नहीं, महिलाओं को मातृत्व अवकाश के दौरान होने वाली आमदनी को कर मुक्त करने पर भी मंत्रालय ने विचार किया है। सरकार घर खरीदने वालों के लिए ब्याज में मिलने वाली छूट का बजट भी बढ़ा सकती है। सूत्रों की माने तो अंतरिम बजट में सरकार आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए कई बड़ी योजनाएं ला सकती है|

11:22 AM- वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट भाषण में कहा- हमने राजकोषीय घाटे को कम करने में सफलता हासिल की।

11:18 AM- एनपीए कम करने पर हमारी सरकार ने जोर दिया। सरकारी बैंकों को मजबूत करने के लिए पैसे लगाए। इसके अलावा भगोड़ों की संपत्ति सरकार के कब्जे में है।

11:12 AM- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 2022 में हम नया भारत बनाएंगे। हमारी सरकार 2022 तक सबको घर देगी।

11:08 AM- बजट पेश करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि हमारी सरकार ने महंगाई पर लगाम लगाई। हम दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं।

11:05 AM- पीयूष गोयल ने कहा, कमरतोड़ महंगाई की हमने कमर तोड़ी

11:00 AM- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट 2019 पढ़ना शुरू किया।

10:58 AM- मोदी कैबिनेट ने अंतरिम बजट 2019-20 को मंजूरी, कुछ देर में होगा पेश

10:44 AM- मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह बजट लोकलुभावन योजनाओं वाला बजट होगा। उन्होंने अभी तक जो बजट पेश किए हैं उनसे जनता को क्या लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि आज सिर्फ ‘जुमले’ ही आएंगे। उनके पास योजनाओं को लागू करने के लिए सिर्फ 4 महीने है?

10:30 AM-  केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह और रविशंकर प्रसाद संसद भवन पहुंचे।

आम बजट 2019 की मुख्य बातें

मोदी सरकार ने अपना अंतरिम बजट पेश कर दिया है| आज पेश किए गए आम बजट 2019 की मुख्य बातों को आप एक नजर में नीचे देख सकते है| यूनियन बजट में किसान, गरीबों और मिडल क्लास वर्ग के व्यक्तियों के लिए कई घोषणाएं की गई है|

– 5 लाख रुपये तक सालाना कमाने वालों को टैक्स नहीं भरना होगा

– नया घर बनाने वालों को इनकम टैक्स में छूट मिलेगी

– टैक्स छूट से 3 करोड़ मिडिल क्लास वालों को फायदा होगा

– स्टैंडर्ड डिडक्शन 40 हजार से बढ़ाकर 50 हजार हुआ

– 40 हजार तक के ब्याज पर TDS नहीं होगा

– ग्रेजुऐटी की सीमा दस लाख से बढ़कर बीस लाख

– ईसीआई की सीमा 15 हाजर से 21 हजार

– आंगनबाडी और आशा कार्यकर्ता मानदेय 50 फीसदी बढ़ा

– किसान सम्‍मान निधि योजना शुरु होगी

– किसानों के खाते में हर सल 6000 रुपये , तीन किश्‍त में

– ये  तीन किस्त 2 हजार -2 हजार रुपये मिलेंगे

– ये पैसे सीधे किसानों के खाते में जाएंगे

– दिसंबर  2018  से  लागू होगी, 12 करोड  किसानों को होगा फायदा

– बजट में 75 हजार करोड  रुपये रखे गये

– छोटे किसान को हर महीने 500 रुपये मिलेंगे

– गाय के लिये राष्‍ट्रीय कामधेनू योजना

– नस्‍ल में सुधार के लिये पैसा देंगे

– मछली पालन के लिये आयोग बनेगा

– पशु पालन के लिये किसान क्रेडिट कार्ड बनेगा

– पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए कर्ज में 2 प्रतिशत की छूट

– प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन का ऐलान

– 15 हजार कमाने वालों को मिलेगी पेंशन

– इस योजना से 10 करोड़ मजदूरों को लाभ मिलेगा

– मजदूरों का बोनस 21 हजार वेतन वालों को 7 हजार बोनस

– मजदूरों को पेंशन कम से कम 1 हजार महीना

– पीएफ वालों को छह लाख का बीमा मिलेगा

– श्रमिक की मौत पर अब 2.5 लाख रुपये की बजाय 6 लाख रुपये मुआवाजा

– रक्षा बजट पर सबसे ज्‍यादा फोकस

– डिफेंस सेक्‍टर के लिए 3 लाख करोड़ रुपये के बजट

– 2,95,511 करोड़ रुपये का आवंटन किया था

– उज्‍जवला योजना में दो करोड़ नये कनेक्‍शन देंगे

– मनोरंजन के लिये सिंगल विंडो योजना, एक जगह पर हर तरह की मंजूरी

– घूमंतों जनजातियों के लिये अलग से बोड बनेगा

– वेलफेयर डेवलेपमेंट बोर्ड का गठन करेगी सरकार:

– हरियाणा में एम्‍स खुलेगा

ऐसा पहली बार हो रहा है जब केंद्र में मोदी सरकार होने के बावजूद केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली बजट को पेश नहीं करेंगे| ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि जेटली इस समय बीमार है और इलाज के लिए अमेरिका गए हुए है| अरुण जेटली की जगह अंतरिम बजट केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पेश करेंगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here