TVS apache rtr 160 4v price in India: TVS ने Apache RTR 160 का नया वेरिएंट आज बुधवार 14 मार्च को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को पहले के मुकाबले कही ज्यादा स्टाइलिश बनाया गया है। इसके अलावा इसके इंजन को भी पहले से अधिक पावरफुल बनाया गया है। अगले हफ्ते से इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी| TVS ने नई अपाचे RTR 160 को बिल्कुल नए 4-वाल्व प्लैटफॉर्म पर तैयार किया है और नई अपाचे तीन वेरिएंट्स में मिलेगी। TVS ने 2018 अपाचे RTR 160 को पूरी तरह से अपडेट कर दिया है। इसमें बाइक की स्टाइल और डिजाइन से लेकर सस्पेंशन के साथ नया चेसिस और अपडेटेड इंजन सभी शामिल हैं।
न्यू-जेन TVS अपाचे RTR 160 की शुरूआती कीमत 81,490 रुपए रखी गई है। वहीं इसके डबल डिस्क ब्रेक वाले वेरिएंट की कीतम 84,490 रुपए तय की गई है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट Efi की कीमत 89,990 रुपए है। यह सभी कीमतें दिल्ली में एक्स शोरूम हैं। कंपनी ने भारत में 2005 में पहली बार अपाचे फैमिली को लॉन्च किया था। भारत में नई अपाचे RTR 160 की टक्कर सुज़ुकी जिक्यर, यामाहा FZ-S FI, होंडा CB हॉर्नेट 160 और बजाज पल्सर NS जैसी बाईको से होगी।
ये भी पढ़े- Xiaomi Redmi 5 Launch Live: यहाँ देखे इस फ़ोन के लॉन्च की लाइव अपडेट
कंपनी ने बीते दो साल में अपनी दो नई बाइक अपाचे RTR 200 4V और अपाचे RR 310 को भारत में लॉन्च किया हैं। TVS मोटर कंपनी की नई बाइक अपाचे RTR 160 पहले भी कई बार टेस्टिंग के दौरान भारत में स्पॉट हो चुकी है। कंपनी ने बाइक को अपडेटेड डिज़ाइन और स्टाइल देने की कोशिश की है जो अपाचे RTR 200 4V से इंस्पायर होकर दी गई है। नई अपाचे में कॉस्मैटिक बदलावों के साथ कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़े है और नई अपाचे के इंजन में भी कुछ तकनीकी सुधार किए हैं।