Home व्यवसाय CBDC & RBI Central Bank Digital Currency (cryptocurrency) News in Hindi –...

CBDC & RBI Central Bank Digital Currency (cryptocurrency) News in Hindi – भारत में RBI क्रिप्टोकरंसी को कब लॉन्च किया जाएगा?

डिजिटल करंसी यानी cryptocurrency जिसे आप बिटकॉइन के नाम से भी जानते हैं, क्रिप्टोकरंसी ने बीते कुछ सालों में काफी लोकप्रियता हासिल की है।  जिसके चलते सरकारों को भी ना चाहते हुए भी क्रिप्टोकरंसी पर विचार विमर्श करना अनिवार्य हो गया है, यही कारण है कि भारत का केंद्रीय बैंक यानी आरबीआई अपनी डिजिटल करेंसी लाने पर विचार विमर्श कर रहा है और इस पर तैयारी भी शुरू कर दी गई है। भारत में आरबीआई क्रिप्टोकरंसी कब लॉन्च किया जाएगा?

Elon Musk’s Favorite Cryptocurrency List Details in Hindi 

CBDC Central Bank Digital Currency (Cryptocurrency) News in Hindi, RBI Cryptocurrency News, India Digital CryptoCurrency, INR Cryptocurrency, Difference Between Bitcoin and Digital Currency

भारत में RBI क्रिप्टोकरंसी को कब लॉन्च किया जाएगा?

मौजूदा समय में कई देशों से जो अपने देश के क्रिप्टोकरंसी लाने पर विचार विमर्श कर रही है या फिर लांच की तैयारी कर रहे है, और अब इसी रेस में भारत का नाम भी शामिल हो गया है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) एक सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) की चरणबद्ध शुरुआत के लिए कमर कस चुका है, उम्मीद जताई जा रही है कि आरबीआई अपनी क्रिप्टोकरंसी साल 2021 के अंत तक लांच कर सकता है लेकिन अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

आपको बता दें कि अभी तो सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक दिसंबर 2021 तक डिजिटल करेंसी के ट्रायल का प्लान CBDC (central bank digital currency) का शुभारंभ भारत के लिए ऐतिहासिक होगा, अगर भारत अपनी कृपा का चलाता है तो न केवल देश को लाभ होगा, बल्कि भारत की छवि देश विदेश में काफी अच्छी होने वाली है, और भारत सरकार को भी लाभ होने वाला है, कुल मिलाकर देखा जाए तो भारत द्वारा लाई जा रही cryptocurrency इतिहास बदलने वाली है। आपके इस पर क्या रहा है कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Cheapest Cryptocurrency Coin List 2021  एक और दो रुपए से कम कीमत वाले क्रिप्टोकरेंसी कॉइन लिस्ट 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here