Home व्यवसाय बैंको के विलय के विरोध में 26 दिसंबर को बंद रहेंगे देशभर...

बैंको के विलय के विरोध में 26 दिसंबर को बंद रहेंगे देशभर के बैंक

बैंको के विलय के विरोध में 26 दिसंबर को बंद रहेंगे देशभर के बैंक: तीन बैंको के विलय के विरोध में ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर संघ ने 26 दिसंबर को देशभर में बंद का आह्वान किया है| बैंक ऑफ बड़ौदा, देना बैंक, और विजय बैंक के विलय के प्रस्ताव के विरोध में देशभर में 26 दिसंबर को बैंक बंद रहेंगे| बैंक कर्मचारी वेतन बढ़ाए जाने की भी मांग कर रहे है| बैंक की हड़ताल कितना असर सरकार पर पड़ता है अब यह देखना होगा|

बैंको के विलय के विरोध में 26 दिसंबर को बंद रहेंगे देशभर के बैंक

बैंक कर्मचारियों के संगठन के संयुक्त मंच यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले यह हड़ताल होने जा रही है| यूएफबीयू 9 कर्मचारी और अधिकारी संघों का संयुक्त निकाय है| केंद्र सरकार की ओर से बैंको के विलय को हरी झंडी दिए जाने के बाद बैंक के निदेशक मंडल ने भी सरकार के इस फैसले पर सहमति जताई है|

 बैंक विलय के बाद बनने वाली इकाई भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक के बाद देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बनेगा| बीते जून महीने के अंत तक तीनों बैंको का कुल कारोबार 14.82 लाख करोड़ रूपये थे| विलय होने वाले इन तीनों बैंको में सबसे ख़राब स्तिथि देना बैंक की है| सरकार ने सितंबर में सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बैंकों बैंक ऑफ बड़ौदा, देना बैंक और विजया बैंक के विलय को मंजूरी दी थी|

26 दिसंबर को होने वाली बैंक हड़ताल का असर जनता और कारोबारियों पर पड़ेगा| अगर आपका भी बैंक का कोई काम है तो समय से पहले इसे निपटा लें| अन्यथा आपको बैंक हड़ताल का खामियाजा उठाना पड़ सकता है| बैंक हड़ताल से जुड़ी अन्य लेटेस्ट खबरों के लिए ऊपर देखे-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here