Home व्यवसाय Auto Expo 2018: जाने कब से शुरू होगा कारों का मेला, क्या...

Auto Expo 2018: जाने कब से शुरू होगा कारों का मेला, क्या होगा इस बार इसमें खास?

Auto Expo 2018 India Date: ऑटो एक्सपो 9 फरवरी 2018 से शुरू होने जा रहा है| वही यह 14 फरवरी तक चलेगा| ऑटो एक्सपो हर 2 साल के बाद लगता है| इस बार का यह 14 वां ऑटो एक्सपो होगा| इस बार 24 नई गाड़ियों के लांच होने की खबर है| यही नहीं 100 से अधिक गाड़ियों से भी पर्दा हटेगा| बता दें की ऑटो एक्सपो 2018 ग्रेटर नॉएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित किया जाएगा| वही कपोनेंट शो (ऑटो पार्ट्स) 8 फरवरी से लेकर 11 फरवरी दिल्ली के प्रगति मैदान में लगेंगे|

Auto Expo 2018: जाने कब से शुरू होगा कारों का मेला, क्या होगा इस बार इसमें खास?


फॉक्सवैगन, फोर्ड, निसान और फिएट जैसी बड़ी नामी गिरामी कम्पनियाँ इस बार ऑटो एक्सपो में भाग नहीं लेंगी| अगर टू व्हीलर्स की बात करे तो बजाज ऑटो और रॉयल एनफील्ड भी इस बार ऑटो एक्सपो में नहीं दिखेंगी| इस बार आपको ऑटो एक्सपो की रौनक थोड़ी कम लगे| वही दूसरी और इस बार के ऑटो एक्सपो में कई ऐसी कम्पनियाँ हिस्सा ले रही है जो पहली बार भारत में अपने वाहनों का प्रदर्शन करेंगी|

ऑटो एक्सपो 2018 का उदघाटन 8 फरवरी को किया जाएगा| सोसायटी फॉर इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन (सियाम) के प्रमुख सुगतो सेन ने कहा की ऑटो एक्सपो के दौरान हम 24 नई गाड़ियों के लांच तथा 100 से अधिक गाड़ियों पर से परदा हटाने जा रहे है| उन्होंने कहा की इस बार के ऑटो एक्सपो में पिछली बार के मुकाबले बहुत कुछ देखने को मिलेगा| पिछले साल केवल दो से तीन ही कारे ही लांच हुई थी| इस बार पैसेंजर, कमर्शल और टू वीलर वाहनों की लॉचिंग के साथ ही उनके नए मॉडल को भी दिखाया जाएगा|

ये भी देखे- आधार कार्ड में जानकारी अपडेट करवाने पर चार्ज के साथ देना होगा 18% जीएसटी, पढ़े ये पूरी रिपोर्ट

Gold Movie Teaser: गोल्ड का टीजर हुआ जारी, हॉकी प्लेयर के रूप में नजर आ रहे हैं अक्षय कुमार

Tripura Opinion Poll 2018: ताजा सर्वे के मुताबिक बीजेपी की सरकार बन सकती है|

सियाम ट्रेड फेयर ग्रुप के चेयरमैन अरुण मल्होत्रा ने जानकारी दी की 7-8 फरवरी को 100 से अधिक प्रोडक्ट्स का प्रिव्यू चलेगा| जब उनसे यह पूछ गया की इस बार के ऑटो एक्सपो में निसान, ऑडी, फोक्सवैगन, स्कोडा, फोर्ड तथा डुकाटी जैसी कंपनियों का इस बार के सेगमेंट में भाग क्यों नहीं ले रही है? तो सेन ने इस जवाब देते हुए कहा की परंपरा रही है की केवल सियाम के 50 प्रतिशत सदस्य ही शो में भाग लेते है| सियाम इस ऑटो एक्सपो का आयोजन ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसीएमए) तथा भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के साथ मिलकर कर रहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here