एयरटेल ने लॉन्च किए 6 सबसे सस्ते प्लान, 25 रूपये से है शुरुआत: टेलीकॉम सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक एयरटेल ने 6 नए एंट्री लेवल प्लान की शुरुआत की है| यह सभी प्लान कंपनी ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए लॉन्च किये है| एयरटेल के इन प्लान की शुरुआत 25 रूपये से हो रही है जो 245 रूपये तक है| एयरटेल के इन प्लान में कालिंग और इंटरनेट सभी सेवा दी जा रही है| यहाँ जानिए! एयरटेल के सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान के बारे में|
एयरटेल के सस्ते प्लान
एयरटेल के 25 रूपये के प्लान में क्या है?
एयरटेल अपने 25 रूपये के प्लान में प्रीपेड यूजर को 18.69 रुपए का टॉकटाइम देती है, यही नहीं इस प्लान में यूजर को 10 एमबी डेटा भी मिलता है| इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होती है|
एयरटेल का 35 रुपए का प्लान
एयरटेल के 35 रूपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होती है| इस प्लान में ग्राहक कप 26.66 रुपए का टॉकटाइम दिया जाता है| इस प्लान को लेने वाले प्लान में यूजर को 60 पैसे प्रति मिनट की दर से लोकल, एसटीडी और लैंडलाइन कॉल करने की सुविधा मिलती है| इस प्लान में एयरटेल यूजर को 100 एमबी इंटरनेट डेटा भी दे रहा है|
यूपीआई ट्रांजैक्शन लिमिट में हो सकता बड़ा बदलाव, UPI में आएँगे नए फीचर और अपडेट
एयरटेल का 65 रुपए का प्लान
एयरटेल के 65 रूपये के प्लान में कंपनी फुल टॉकटाइम देती है, इसका मतलब यह हुआ की इसमें आपको 65 के रिचार्ज पर पूरे 65 रूपये मिलेंगे| एयरटेल के दूसरे प्लान की वैधता के साथ ही इसकी वैधता भी 28 दिन है| इसमें यूजर लोकल, एसटीडी और लैंडलाइन कॉल का आनंद 60 पैसे प्रति मिनट की दर से ले सकता है| कंपनी इस प्लान में 200 एमबी इंटरनेट डेटा भी देती है|
एयरटेल का 95 रुपए का प्लान
इस प्लान में एयरटेल ग्राहक को फुल टॉकटाइम दे रही है| जिसकी वैलिडिटी 28 दिन है और इसमें 500 एमबी डेटा भी मिलेगा| इस प्लान में एयरटेल 30 पैसे प्रति मिनट की दर से लोकल, एसटीडी, लैंडलाइन कालिंग की सुविधा देती है|
इसके अलावा एयरटेल ने 145 रूपये और 245 रूपये के प्लान भी लॉन्च किए है| एयरटेल के 145 रुपए के रिचार्ज पर फुल टॉकटाइम, 1जीबी डेटा और 30 पैसे प्रति मिनट की दर से कॉल की सुविधा दे रही है| इसकी वैधता 42 दिन है| वही 245 रूपये के प्लान में कंपनी फुल टॉकटाइम के साथ 2जीबी इंटरनेट डेटा दे रही है| इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की है|