Varuthini Ekadashi 2019: वरूथिनी एकादशी पूजा विधि, नियम, व्रत कथा और महत्व आज वरुथिनी एकादशी का त्यौहार उत्तर और दक्षिण भारत में बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है| हिन्दू वर्ष की तीसरी एकादशी यानि की वैशाख कृष्ण एकादशी को ‘वरूठानी एकादशी’ से मनाई जाती है| इस दिन भगवान विष्णु जी के अवतार ‘वामन’ की पूजा की जाती है| ऐसी मान्यता है की इस दिन व्रत रखने से पुण्य और सौभाग्य की प्राप्ति होती है| वरुथिनी एकादशी के दिन व्रत रखने वाले भक्तों को दशमी के दिन से ही व्रत के नियमों का पालन करना शुरू कर देना चाहिए| ऐसी मान्यता है की वरुथिनी एकादशी पर व्रत रखने से सभी पाप नष्ट हो जाते है|
वरूथिनी एकादशी 2019
वरूथिनी एकादशी कब है?
हिन्दू कैलेंडर के अनुसार वैशाख मास की कृष्ण पक्ष की तिथि को आने वाली एकादशी को वरूथिनी एकादशी कहते हैं| ग्रेगोरियन कैलेंडर के मुताबिक वरूथिनी एकादशी हर साल मार्च या अप्रैल के महीने में आती है| इस साल वरूथिनी एकादशी 30 अप्रैल को पद रही है|
वरूथिनी एकादशी तिथि और शुभ मुहूर्त
एकादशी व्रत की तिथि: 30 अप्रैल 2019
एकादशी तिथि आरंभ : 29 अप्रैल 2019 को रात 10 बजकर 04 मिनट से
एकादशी तिथि समाप्त: 01 मई 2019 को रात 12 बजकर 18 मिनट तक
पारण का समय: 01 मई 2019 को सुबह 06 बजकर 44 मिनट से सुबह 08 बजकर 32 मिनट तक
वरूथिनी एकादशी का महत्व
वरूथिनी शब्द संस्कृत भाषा के ‘वरूथिन्’ से बना है, जिसका मतलब है- प्रतिरक्षक, कवच या रक्षा करने वाला. मान्यता है कि इस एकादशी का व्रत करने से विष्णु भगवान हर संकट से भक्तों की रक्षा करते हैं, इसलिए इसे वरूथिनी ग्यारस कहा जाता है. पद्म पुराण के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण इस व्रत से मिलने वाले पुण्य के बारे में युधिष्ठिर को बताते हैं, ‘पृथ्वी के सभी मनुष्यों के पाप-पुण्य का लेखा-जोखा रखने वाले भगवान चित्रगुप्त भी इस व्रत के पुण्य का हिसाब-किताब रख पाने में सक्षम नहीं हैं.’
वरूथिनी एकादशी की पूजा विधि
– वरूथिनी एकादशी के दिन भगवान मधुसूदन और विष्णु के वराह अवतार की प्रतिमा की पूजा की जाती है|
– एकादशी का व्रत रखने के लिए एक दिन पहले यानी कि दशमी के दिन से ही नियमों का पालन करना चाहिए. दशमी के दिन केवल एक बार ही भोजन ग्रहण करें.
– भोजन सात्विक होना चाहिए. एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद व्रत का संकल्प लें.
– इसके बाद विष्णु के वराह अवतार की पूजा करें.
– व्रत कथा पढ़ें या सुनें.
– रात में भगवान के नाम का जागरण करना चाहिए.
– एकादशी के अगले दिन यानी कि द्वादशी को ब्राह्मण को भोजन कराएं. साथ ही दान-दक्षिणा देकर व्रत का पारण करना चाहिए.
जाने गणेश रुद्राक्ष का महत्व और उसके लाभ, इसे प्रयोग करने की पूरी विधि के बारे
वरूथिनी एकादशी का व्रत रखते समय इन बातों का ध्यान रखें
1. कांसे के बर्तन में भोजन न करें
2. नॉन वेज, मसूर की दाल, चने व कोदों की सब्जी और शहद का सेवन न करें.
3. कामवासना का त्याग करें.
4. व्रत वाले दिन जुआ नहीं खेलना चाहिए.
5. पान खाने और दातुन करने की मनाही है