Home अजब गजब Ysense.com Review in Hindi: Ysense क्या है और Ysense से पैसे कैसे...

Ysense.com Review in Hindi: Ysense क्या है और Ysense से पैसे कैसे कामये

हेलो दोस्तों नमस्कार, आपका एक बार फिर स्वागत है आपकी अपनी वेबसाइट (Hindi.DekhNews.Com) पर, आज हम इस आर्टिकल में आपसे बात करने वाले हैं घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट Ysense के बारे में, इस वेबसाइट की सहायता से आप घर बैठे बैठे अच्छी खासी ऑनलाइन इनकम कर सकते हैं। अगर आप भी काफी लंबे समय से एक ऐसे प्लेटफार्म की खोज कर रहे हैं जिस पर आप आंख मूंदकर विश्वास कर सकें आज आपका इंतजार समाप्त हो चुका है। वैसे तो इंटरनेट पर हजारों लाखों वेबसाइट मौजूद है जो दावा करती है कि आप उनके प्लेटफार्म से ऑनलाइन इनकम कर सकते हैं लेकिन आखिरकार आपके हाथ केवल निराशा लगती है, लेकिन अब आपके साथ बिल्कुल भी ऐसा नहीं होने वाला। आज हम आपको बताएंगे कि Ysense.com वेबसाइट की सहायता से आप किस तरह ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं ? लेकिन इससे पहले हम आपको बता दें कि अक्सर लोग एक गलती करते हैं आर्टिकल को ध्यान पूर्वक नहीं पड़ते और कुछ ना कुछ गलती कर बैठते हैं। इसलिए आर्टिकल को अंत तक और ध्यानपूर्वक पढ़ें, ताकि आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।

Bonus Link ⇒ Ysense.com Join Now 

Ysense kya hai or Ysense se paise kaise kamaye in Hindi, Ysense.com Website से कितने पैसे कमा सकते है ?, Ysense की Survey profile कैसे बनाये ?, Bonus Link, What is ysense in Hindi
Ysense Review in Hindi

जो लोग Ysense से पैसा कमाना चाहते है, यह आर्टिकल उन लोगो के लिए बहुत खास होने वाला है, क्योंकि आप आगे जाने की  Ysense से पैसे कैसे कामये जा सकते है। आपको बता दें कि इससे पहले मैंने भी अपने कैरियर में काफी ऐसी वेबसाइट को ज्वाइन किया है जो दावा करती हैं की आप उनके प्लेटफार्म से ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं, लेकिन अंत में मेरे साथ निराशा ही हाथ लगी है। लेकिन Ysense के साथ बिल्कुल भी ऐसा नहीं है, इस प्लेटफार्म की सहायता से आप हकीकत में ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

तकरीबन 1 साल पहले मैंने Ysense पर अपना अकाउंट बनाया था, लेकिन इस साइट के legitemacy पर मुझे बिल्कुल भी विश्वास नहीं था, और मैंने ऊपरी मन से इस वेबसाइट पर काम किया, लेकिन कुछ समय बाद मुझे कुछ डॉलर की अर्निंग होने लग गई, और मेरे बैंक अकाउंट में payment आने लगी, इसके बाद मुझे पूरी तरह से इस वेबसाइट पर विश्वास हो गया कि यह वेबसाइट हकीकत में ऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा जरिया बन सकती है।

अब आपके मन में भी यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि Ysense वेबसाइट पर काम करने के लिए काफी सारे डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है आगे मैं आपको बताऊंगा कि आपको इस वेबसाइट पर काम करने के लिए किन-किन डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ने वाली है। स्टेप बाय स्टेप आपके सभी डाउट्स (doubt) को क्लियर करने का पूरा प्रयास करूंगा।

कौन इस साइट मैं काम कर सकते है ?

पहला सवाल मन में यही आता है कि Ysense.com वेबसाइट क्या हम काम कर सकते है ? लेकिन मैं आपको बता दूं कि साइट से पैसा कमाने के लिए और इस वेबसाइट पर काम करने के लिए आपके पास किसी प्रकार की डिग्री होना अनिवार्य नहीं है। इस प्लेटफार्म पर काम करने के लिए आपके पास कोई skill, knowledge, experience, talent  इत्यादि होने की कोई आवश्यकता नहीं है।

दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट, हाउसवाइफ, retired और कोई service holder है, तो भी आप इस प्लेटफार्म से पैसा कमा सकते हैं। आपके पास इस वेबसाइट पर काम करने के लिए रोजाना 30 मिनट्स है, तो आप बड़े आसानी से यहां से पैसा कमा सकते है।

Bonus Link ⇒ Ysense.com Join Now 

Ysense.com Website से कितने पैसे कमा सकते है ?

आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह एक entry-level जॉब साइट है, जहा हर एक व्यक्ति काम कर सकता है और अच्छी-खासी कमाई कर सकता है। यह आप पर निर्भर करता है की आप इसे कितना समय देते है और कितनी ईमानदारी से काम करते है, अगर आप अच्छे से काम करते है, तो आप 1000 डॉलर बहुत ही आसानी से कमा सकते है।

Ysense से पैसे कैसे कामये ?

मैं आपको आगे बताऊगा की आप Ysense से आप पैसे कैसे कमा सकते है ? आपको बता दे की अगर आप Ysense से पैसा कमाना चाहते है तो आपको रोज़ना समय निकलना होगा और काम करना होगा। आप Ysense से कितन पैसा कमा सकते है ? यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है, जितना अधिक समय आप वेबसाइट को देते है उतना ही उतनी ही अधिक आपकी कमाई होती है। (जिस चीज से लोग सबसे अधिक कमाई करते है उसके बारे में मैं आपको आगे बताउगा, जिसकी सहायता से लोगो ने लाखो ही नहीं बल्कि करोड़ो रूपये कमाए है। आप भी उस Tip की सहायता से तेज़ी से पैसा कमा सकते है।

Ysense Review: Ysense से पैसे कैसे कामये।

Ysense क्या है = Ysense एक PTC (paid to click) वेबसाइट है, जिसकी शुरुआत साल 2007 में की गई थी, जिसका headquarter USA अमेरिका में स्थित है। आप इस बात से अनुमान लगा सकते है की तकरीबन 13 साल से यह वेब साइट लगातार चल रही है और इस साइट से लाखो लोग पैसे कमा रहे है। इतनी पुराणी वेबसाइट होने के कारण इस पर भरोसा भी किया जा सकता है।

Ysense वेबसाइट पर आपको कुछ बेहद आसान काम करने होते है जैसे Survey करना, Task पूरा करना, Game खेलना, Videos देखना, ad पर click करना, Apps install करना, Offers पूरा करना, साथ ही साथ आप अपने दोस्तों और परिवार वालो को Referral Link शेयर करके पैसे कमा सकते है। इन सब के अलावा वेबसाइट आपको समय-समय पर check list बोनस देती रहती है। जिससे भी आपको अच्छी कमाई हो जाती है।

Ysense से पैसे कैसे कामये: सबसे पहले इस ब्लू रंग में क्लिक कीजिए

Ysense kya hai or Ysense se paise kaise kamaye in Hindi, Ysense.com Website से कितने पैसे कमा सकते है ?, Ysense की Survey profile कैसे बनाये ?, Bonus Link, What is ysense in Hindi

Step 1: जब आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके Ysense वेबसाइट पर पहुंच जाते है, तो आपके सामने एक पेज ओपन हो जायेगा, जिस तरह आपको ऊपर दी गई तस्वीर में दिख रहा है। जहा आपको अपनी email id और एक नया password दे कर Join Now पर click करना है।

Step 2: जी email id से अपने Ysense का Account बनाया है, उस email id  पर एक confirmation email आएगा, वहां क्लिक करने के बाद आपके एकाउंट तैयार हो जाएगा।

Step 3: इस के बाद सब से पहले आपके सर्वे प्रोफाइल setup करना होगा, क्यूंकि सर्वे प्रोफाइल ही आपको आपके उपयुक्त सर्वे देने में मदत करेगा।

Ysense से पैसा कमाने के लिए क्या-क्या कर सकते है ?

1. Paid Survey:

Ysense से पैसे कमाने का सब से अच्छा तरीका है सर्वे पूरा करना। हर एक Survey पूरा करने पर आपको 0.1$ से 5$ मिलते है, जबकि एक Survey पूरा करने में आपको केवल कुछ ही मिनट लगते है। आप यह सोच रहे होंगे की आखिरकार यह पैसे कंपनी हमे क्यों देती है ? तो आपको बता दे Ysense के साथ कई बड़ी-बड़ी कंपनिया जुड़ी हुई है, जो अपने प्रोडक्ट को बहेतर बनाने के लिए यह Survey करती है और हमे इन Survey पूरा करने पर पैसा देती है। यही नहीं बल्कि government जब कोई नई policy के बारे मे public का फीडबैकलेना चाहती है तब भी इसका उपयोग किया जाता है, जिसका हमे पैसा मिलता है।

Ysense के बेहतर नेटवर्क से यहां कंपनियों और गोवेर्मेंट का काम जल्दी हो जाता है, और ज्यादा खर्चा भी नहीं आता। Ysense के यूजर द्वारा मिला डाटा काफी हद तक सही होता है जो  कंपनियों और गोवेर्मेंट को काफी मद्द्त करता है। कुल मिल कर  कंपनियों का काम भी हो जाता है और हमे Ysense की सहायता से कुछ कमाई भी हो जाता है। Ysense दो तरह की सर्वे आफर करते है।

Bonus Link ⇒ Ysense.com Join Now 

A. Complete Surveys and Earn Cash

आपको वैसे तो रोज़ानाकुछ न कुछ सर्वे देखने को मिल जायेंगे लेकिन जादा और आपके लिए उपयुक्त सर्वे पाने के लिए अपने survey profile को बनाना बेहद जरुरी हो जाता है।

Ysense की Survey profile कैसे बनाये ? = Survey profile बनाने के लिए आपको अपना पूरा और सही नाम, जन्म की तारीख, avtar(अपना फ़ोटो), education, hobbies, PIN NO etc सही से भरना होगा।

Survey profile पूरा होने के बाद आपको खुद आपके अनुसार survey देखने को मिल जाएंगे, जिन्हे आप पूरा कर सकते है।

लेकिन आपको मैं बताना चाहुँगा की शुरूआती समय में आपको Ysense की तरफ से कम survey मिलेंगे लेकिन जैसे -जैसे आप survey पुरे करते रहेंगे, वैसे-वैसे आपके survey की संख्या भड़ती जायगी और आपकी कमाई भी। एक समय ऐसा आएगा आपको 1 डॉलर से भी अधिक का survey मिलने लग जायेगे।

Ysense kya hai or Ysense se paise kaise kamaye in Hindi, Ysense.com Website से कितने पैसे कमा सकते है ?, Ysense की Survey profile कैसे बनाये ?, Bonus Link, What is ysense in Hindi

कुछ सर्वे की पेमेंट सर्वे पूरा होने के बाद ही तुरंत मिल जाएगा, लेकिन कुछ सर्वे ऐसा भी है जो सर्वे पूरा होने के 30 दिन बाद आपको पैसे मिलते है। आप इस तरह के सर्वे पर red flag देख कर पहचान सकते है।

ज्यादा से ज्यादा एअर्निंग करने के लिए आप दिन में 2 से 3 बार Ysense के अकाउंट को लॉगिन कर सकते है, और ज्यादा से ज्यादा Survey पुरे कर सकते है, और अपनी इनकम को बड़ा सकते है। आपको पहले ही बता दे की कुछ सर्वे में आपके फैल होंगे क्यूंकि सर्वे geographical location, education, income और भी बहुत सारे चीजो के ऊपर निर्भर करते है।लेकिन इस से आपको बिल्कुल भी निराश नहीं होना क्यूंकि आपको आगे और Survey मिलेंगे।

B. Daily Survey Rooter

Ysense Daily survey rooter में आपको इस टाइप के सर्वे आप दिन मैं अनलिमिटेड बार कर एटेम्पट कर सकते है इस में कोई लिमिट नही है। आप सभी survey शायद पूरा न कर पाए लेकिन आप Daily survey rooter से एअर्निंग करने की कोसिस कर सकते है। धीरे धीरे आप अच्छे खासे पैसे कमा पाएंगे।

Ysense kya hai or Ysense se paise kaise kamaye in Hindi, Ysense.com Website से कितने पैसे कमा सकते है ?, Ysense की Survey profile कैसे बनाये ?, Bonus Link, What is ysense in Hindi

2. Cash Offers

Ysense से पैसा कमाने के लिए Cash offers एक अच्छा तरीका है, जिस की सहायता से आप अपनी इनकम को बढ़ा सकते हैं। यहां पर आपको काफी सारे ओपन देखने को मिलते हैं, जिनका आप लुफ्त उठा सकते है। जैसे की कुछ प्रोडक्ट्स और सर्विसेस के बारे में रिव्यु दे कर के, कुछ अप्प्स डाउनलोड कर के, किसी वेबसाइट मैं साइनिंग उप कर के, वीडियो देख कर और एडवरटाइजमेंट देखकर पैसा कमा सकते है।

Ysense kya hai or Ysense se paise kaise kamaye in Hindi, Ysense.com Website से कितने पैसे कमा सकते है ?, Ysense की Survey profile कैसे बनाये ?, Bonus Link, What is ysense in Hindi

3. Figure Eight Task

आपको बता दे की Figure Eight Task एक crowdsourcing platform है जहां बहुत सारे काम आपको ऑफर किये जाते है। जो अलग-अलग कंपनी से आपको मिलते है। जिसके लिए आपको होनी email id और password दे कर एकाउंट बनाना होगा, अपनी Basic Information भरके आपको अपनी प्रोफाइल बनानी होगी। इसके बाद एक के बाद टास्क आप पुरे कर सकेंगे और अच्छी कमाई कर सकेंगे। आपको इसमें छोटे-छोटे टास्क मिलते रहते है।

Ysense kya hai or Ysense se paise kaise kamaye in Hindi, Ysense.com Website से कितने पैसे कमा सकते है ?, Ysense की Survey profile कैसे बनाये ?, Bonus Link, What is ysense in Hindi

अगर आप Figure Eight Task List को पूरा करते है, तो आपको Ysense की तरफ से bonses मिलता है, जो आपकी इनकम को बढ़ाता है। यही बल्कि Ysense अपने यूजर के लिए weekly contest आयोजित करता है, जिसमे भाग लेकर आप अपनी ऑनलाइन इनकम को तेज़ी से बढ़ा सकते हैं।

Bonus Link ⇒ Ysense.com Join Now 

4. Affiliate Commission:

ysense.com वेबसाइट से पैसा कमाने का सबसे शानदार तरीका  Affiliate  करना है। ysense का Affiliate करने के लिए आपको अपने फ्रेंड्स, फ़ैमिली मेंबर्स को अपना Referral Link शेयर करना होगा, और जब वह आपके refer link से Join हो जाते है, और पैसा कमाने लग जाते है तो उनकी इनकम का आपको 30% कमिशन के तोर पर मिलता है। आपको यह पैसा लाइफ टाइम मिलता है जब तक आपकी Down Line काम करती रहती है।

यहां आप को दो तरीके के commission मिलता है, जिसके बारे में हमने आपको विस्तार में निचे बताया है।

Ysense kya hai or Ysense se paise kaise kamaye in Hindi, Ysense.com Website से कितने पैसे कमा सकते है ?, Ysense की Survey profile कैसे बनाये ?, Bonus Link, What is ysense in Hindi

A. Signup Commission

हर एक एक्टिव रेफरल के लिए आपको 0.1$ -0.3$ तक की commission मिलती है, और जब आपका रेफरल 5$ की कमाई कर लेता है तो आपको अलग से 2$ मिलते है, जो आपके अकाउंट से ऑटोमेटिक Add हो जाते है। जितने अधिक आपके रेफरल होंगे उतनी ही अधिक आपकी इनकम होने वाली है।

B. Activity Commission

जिसे अपने रेफर किया है अगर वह व्यक्ति जितने भी Survey, Task, Offer कम्पलीट करेंगे उस के 20% – 30% तक की कमीशन आपको मिलती है। जो आपको लाइफ टाइम तक मिलने वाली है।

Ysense Withdraw Methods

ysense प्लेटफार्म आपको कमाई गई राशि को withdraw करने के लिए पांच अलग-अलग payment option देता है। जो आपको सही लगे आप उसका इस्तेमाल करके अपने अकाउंट में पैसा विथड्राल कर सकते है।

Ysense kya hai or Ysense se paise kaise kamaye in Hindi, Ysense.com Website से कितने पैसे कमा सकते है ?, Ysense की Survey profile कैसे बनाये ?, Bonus Link, What is ysense in Hindi

ysense से पैसा withdraw करने के लिए आपको Payoneer, PayPal, Skrill, Reward Link India, Steam की सुविधा मिलती है, इसकी सहायता से आप अपने अकाउंट में कमाई गई धनराशि को मंगवा सकते हैं। इन पांचो सर्विस में से जो सबसे अधिक इस्तेमाल की जाती है वह Payoneer, PayPal और Skrill लेकिन जिसे मैं इस्तेमाल करता हूँ वह PayPal है क्योकि इसमें आपको समय पर पैसे मिल जाते है, बाकि अन्यो को मुकाबले।

Bonus Link ⇒ Ysense.com Join Now 

Some Tips for More Earning From Ysense

Addon browser: Addon को अपने browser मैं add करना होगा। अगर आप Chrome browser उसे करते है, तो आप ySense Addon Extension को इस्तेमाल कर सकते है, जिसका लिंक निचे दिया गया है। Addon की मद्दत से आप अपने ySense Account Status एक क्लिक में जान सकेंगे। जिस प्रकार आप ऊपर तस्वीर में देख सकते है। जब भी कोई सर्वे और टास्क आपके लिए उपलब्ध होगा आपको तुरंत नोटिफिकेशन आ जायेगा। यह आपके अर्निंग को बढ़ाने में मदत करेगा।

Ysense kya hai or Ysense se paise kaise kamaye in Hindi, Ysense.com Website से कितने पैसे कमा सकते है ?, Ysense की Survey profile कैसे बनाये ?, Bonus Link, What is ysense in Hindi

जादा कमाई करने के लिए अपने एकाउंट दिन में दो से तीन बार लॉगिन होना पढ़ेगा।

आप अगर 50 लोगों को शेयर करेंगे और उन लोगो से 20$ कमाएंगे तो उप के affiliate earning होगा (20×30/100) = 6$ × 50 = 300$ (INR 21000) हर महीना में।

आप अगर 100 लोगों को रेफर करेंगे और उन लोग जादा नही 20$ कर के भी कमाएंगे तो आपकी affiliate earning होगा (20×30/100) = 6$ × 100 = 600$ (INR 42000) हर महीने।

अगर आपको ysense से पैसे कैसे कामये यह आर्टिकल से कुछ सीखने को मिला है और आपको यह ब्लॉग helpful लगा तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे। अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। ऑनलाइन पैसा कमाने के ऐसे ही टिप्स एंड ट्रिक जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Conclusion 

हमने इस ब्लॉग में जाना की ysense की सहायता से आप कैसे पैसा कमा सकते है, और मैंने आपको सभी उन तरीको के बारे में बताया जिन्हे फॉलो करके आप भी अच्छी कमाई कर सकते है, और हर महीने घर बैठे ऑनलाइन 1000 डॉलर तक की कमाई कर सकते है। साथ मैंने आपको बताया की Paid Survey, Daily survey rooter, Cash Offers, Figure Eight Task, Affiliate Commission से आप कैसे अपनी एअर्निंग को बड़ा सकते है। साथ ही बताया की किन-किन तरीक़े से आप अपने पैसे Withdraw कर सकते है और साथ ही कुछ खास परसनल Tips & Tricks बताई। मैं आशा करता हूँ, की आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी, अगर आप अपने साथ-साथ अपने दोस्तों और प्रियजनों को भड़ते  चाहते है तो उनके साथ यह आर्टिकल शेयर कर सकते है।

Bonus Link ⇒ Ysense.com Join Now 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here