Home अजब गजब World’s Largest Library in Dubai | विश्व की सबसे बड़ी किताबनुमा हाइटेक...

World’s Largest Library in Dubai | विश्व की सबसे बड़ी किताबनुमा हाइटेक लाइब्रेरी, जानिए इसकी खूबियां?

नमस्कार दोस्तों, पुस्तकों के शौकीन लोगों के लिए एक बहुत अच्छी खबर सामने आई है। यदि आपको भी किताबें पढ़ना बहुत पसंद है कामा यदि आप भी साहित्य साहित्य पढ़ने में रुचि रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है। आपको बता दें मध्य पूर्व एशिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी जो कि दुबई में बनी है अब इसे आम लोगों के लिए भी खोल लिया गया है। इस लाइब्रेरी का नाम मोहम्मद बिन राशिद लाइब्रेरी रखा गया है। तकनीक रूप से यह लाइब्रेरी काफी हाईटेक मानी जा रही है कोमा यहां आपको ऐसी कई सुविधाएं मिलेगी जो आपको शायद ही पहले कहीं किसी लाइब्रेरी में मिली हो।

पुस्तकालय पर स्लोगन नारे सुविचार शायरी | Library Quotes Shayari Status In Hindi

World's Largest Library in Dubai | Mohammed Bin Rashid library Details in Hindi, किताबनुमा हाइटेक लाइब्रेरी, 11 लाख किताबें और रोबोटिक गाइड से चुन सकेंगे मनपसंद बुक, जानिए इसकी खूबियां
World’s Largest Library in Dubai

World’s Largest Library in Dubai

दुबई में बनी मध्य पूर्व एशिया की सबसे बड़ी हाइटेक लाइब्रेरी। गुरुवार गुरुवार से इस लाइब्रेरी को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। इस लाइब्रेरी में आपको किताबों का साहित्य का, निबंध म्यूजिक नोट्स आदि का भरपूर संग्रह मिलने वाला है। किताबों की बात की जाए तो इस हाईटेक लाइब्रेरी में 11 लाख किताबें है साथ ही यहां 60 लाख से अधिक निबंध और 73000 म्यूजिक नोट्स के साथी कई सारे साहित्य भी मौजूद है।

हाइटेक लाइब्रेरी संग्रह

मिले रिपोर्ट्स की माने तो इस हाईटेक ऑडिटर लाइब्रेरी में आपको 75000 वीडियो 5000 से अधिक पांडुलिपियों समेत 35 हजार न्यूज़ पेपर 30 कॉपी अभी पढ़ने को मिलने वाली है, इसके साथ ही यहां पर आपको 325 साल पुराने किताबें भी मिल जाएगी।

डिजिटल होगी लाइब्रेरी

इस लाइब्रेरी की खासियत की बात की जाए तो इसमें आपको फिजिकल किताबों के संग्रह के साथ आपको डिजिटल किताबों का भी कलेक्शन मिलने वाला है। यहां आए इस लाइब्रेरी में रीडर्स के सहायता के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एआई का भी प्रयोग किया गया है। यहां पर आपको रोबोटिक गाइड की सहायता से अपने मनपसंद किताबों को चुन सकते हैं जिसके लिए यहां पर एआई किओस्क भी लगाया गया है।

भव्य है लाइब्रेरी

यह लाइब्रेरी काफी भव्य बनाई गई है, जिससे लोगों को किताबों तक पहुंचने में समस्या आ सकती है जिसके लिए लाइब्रेरी के बुक सेल्फ को ऑटोमेटिक सिस्टम के साथ जोड़ा गया । सेल्फ के इस्तेमाल के लिए नीचे एक बटन दिया गया है जिसकी सहायता से बुक सेल्फ में ऊपर रखे पुस्तकों को आसानी से नीचे लाया जा सकता है।

दुबई के फोटो की प्रदर्शनी

बात अगर इस भाग में और हाईटेक लाइब्रेरी की की जाए तो इस लाइब्रेरी में आपको बच्चों से जुड़ी पुस्तकें भी मिलने वाली है। इसके अलावा दुबई की खूबसूरती को दिखाने के लिए इस लाइब्रेरी में हर 3 महीने के बाद फोटो की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

CPL Full Form in Hindi & English | CPL का मतलब क्या होता है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here