Home अजब गजब दवाई के पत्ते में क्यों बनी होती है खाली जगह? जाने कारण...

दवाई के पत्ते में क्यों बनी होती है खाली जगह? जाने कारण ? | Why is There an Empty Space in the Medicine Tablet ?

हम रोजाना की चलती-फिरती ज़िन्द्की में बहुत कुछ देखते है, उनको जानते है, उनका अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करते है। हमे उनका पता होता है, साथ ही हमारे पास उसकी पूरी जानकारी होती है, फिर भी कभी-कभी हम कुछ ऐसी चीजों को देखते है लेकिन हमें उसका मतलब पता नहीं होता है, क्योकि हम उस बात को उतना उपयोगी नहीं समझते है। आज हम ऐसे ही एक चीज़ के बारे में बात करेंगे जिसे आप सबने देखा होगा लेकिन शायद आपको उसका मतलब न पता हो। हम सबने ही कभी न कभी दवाई जरूर खायी होगी, तब शायद आपने दवाई के पत्ते में कुछ खाली स्पेस भी देखा होगा। ऐसा ज़्यादातर आपको महंगी दवा में देखने को मिलता है, जिसमे केवल एक टैबलेट होती है और पूरा पत्ता खाली रहता है। आपको यह बता दे की यह पत्ते को आकर्षक बनाने के लिए नहीं किया जाता है, बल्कि इसके पीछे कंपनी का की मज़बूरी होती है।

Plastic Water Bottles Bad For Your Health or Not? | इस बोतल में बंद पानी आपकी मौत का इंतज़ाम है!

दवाई के पत्ते में क्यों बनी होती है खाली जगह? जाने कारण? | Why is There an Empty Space in the Medicine Tablet? | Facts Check Medicinal Tablet Empty Space, Why is Empty Space in Medicine Leaflet

Why is There an Empty Space in the Medicine Tablet ?

जैसा की आप जानते ही होंगे दवा कितनी ज्यादा आवयशक है। दुनिया भर में दवाओं को एक जगह से दूसरी जगह भेजा जाता है। इन्हे बहुत सारे परिवहन के जरिये एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जाता है। ऐसी स्थिति में दवा के ख़राब होने का खतरा बढ़ जाता है, इसीलिए दवाओं के बिच इतना स्पेस खाली छोड़ा जाता है । ताकि दवाओं को आसानी से बिना किसी नुकसान के एक दूसरी जगह ले जाया जा सके।

आखिर दवाई के पत्ते में क्यों बनी होती है खाली जगह? जाने कारण ?

अक्सर दवाओं को काटकर दिया जाता है, यदि दवाओं के बिच में स्पेस नहीं होगा तो इनको काटने में परेशानी होगी और दवा के गलत काटने की संभावना भी बनी रहेगी।

Good Health Care Tips in Hindi | चीज़ (Cheese) खाने से सेहत को मिलेंगे ये फायदे ?

सही डोज का पता चलता है!

दवाइओ में खाली स्पेस का एक ओर फायदा यह भी होता है की इससे आपको सही डोज का भी पता चल जाता है। जैसे की अगर आपको एक हफ्ते में एक टैबलेट लेनी होती है, तो आपको एक पत्ता खरीदना होग, जिसे आपको अपनी दवाओं का सही समय पर लेना याद रहेगा।

कई बार हम कुछ चीजों को नज़रअंदाज़ कर देते है

हम रोज़ना कई चीज़ो को नज़रअंदाज़ कर देते है, जो कभी-कभी बहुत ही रोचक होती है। हम उनके पीछे छिपी रोचक बात को जानने की कोशश नहीं करते है। आज के इस समय में लगभग सभी को किसी न किसी परेशानी के लिए दवा खाने की ज़रूरत पड़ती है। लेकिन बहुत काम लोगो ने ही ये बात सोचा होगा की आखिर क्यों दवाई के पत्ते में इतना स्पेस होता है ?

Benefits of Gram Flour for Health in Hindi | स्वास्थ्य के लिए बेसन के फायदे, इन बीमारियों में मिलगा फायदा ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here