Home अजब गजब Plastic Water Bottles Bad For Your Health or Not? | इस बोतल...

Plastic Water Bottles Bad For Your Health or Not? | इस बोतल में बंद पानी आपकी मौत का इंतज़ाम है!

दफ्तरों से लेकर ऑफिस तक मे इन्ही बंद बोतल पानी का इस्तेमाल होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये पानी आपके शरीर मे प्राण की जगह जहर घोल रहा है। आज का सबसे बड़ा सवाल plastic water bottles bad for your health or not? ये आज का सबसे बड़ा सवाल है और इसी का आज आपको जवाब देने वाले हैं।

Read Also – Plastic Pollution Essay in Hindi | प्लास्टिक मुक्त भारत पर निबंध

Plastic Water Bottles Bad For Your Health or Not All Detail in Hindi, plastic water bottles cause cancer, प्लास्टिक की पानी की बोतलें सेहत के लिए हानिकारक हैं या नहीं?

Plastic Water Bottles Bad For Your Health or Not?

अगर आप ऑफिस जाते हैं तो इन्ही बंद बोतलों में पानी पीते होंगे। इस पानी से गला तर हो जाता है लेकिन इस पानी के साथ में आप क्या पी रहे हैं क्या आपको मालूम भी है। पानी बंद बोतल का कारोबार भारत में बहुत बड़ा है और हर कोई इसे हड़पने की कोशिश कर रहा है। सरकार ने इसके लिए गाइडलाइंस जारी की है लेकिन क्या वाकई में गाइडलाइंस को फॉलो किया जा रहा है।

पानी माफिया जगह जगह पर प्लांट लगाकर थड़ेले से पानी बेच रहे हैं। प्लास्टिक की जिन बोतलों में पानी बेचा जा रहा है वे भी खतरे से खाली नही है। प्लास्टिक की ये बोतल लंबे समय तक इस्तेमाल की जाती है और लंबे समय के बाद भी नही फेंका जाता है। 40 से 45 डिग्री की धूप में इन बोतलों को रखा जाता है और फिर आपके ऑफिस लाया जाता है। इसकी वजह से इसमें मौजूद केमिकल पानी मे रिस जाता है।

Read Also – प्लास्टिक का उपयोग बंद करें (से नो टू प्लास्टिक) स्लोगन शायरी स्टेटस कोट्स | Say No to Plastic Poster Slogans Shayari Status Quotes in Hindi

प्लास्टिक की पानी की बोतलें सेहत के लिए हानिकारक हैं या नहीं?

गर्मी के मौसम में ये पानी सेहत के लिए हानिकारक है। plastic water bottles cause cancer यानी कि कैंसर की बीमारी का सबसे बड़ा कारण यही है। प्लास्टिक की बोटल की अलग अलग वैराइटी होती है और ये इसबात पर डिपेंड करता है कि किस प्रकार के प्लास्टिक बोटल में पानी डाला गया है। प्लास्टिक पानी मे पानी 25 डिग्री से कम के तापमान पर होना चाहिए।

प्लास्टिक की बोटल जब गरम होती है और उसमें से जो केमिकल निकलता है सेहत के लिए हानिकारक होता है। नियम यही है कि प्लास्टिक बोटल का एक बार इस्तेमाल करने के बाद उसे फेक देना चाहिए। प्लास्टिक की बोटल पर एक कोड दिया जाता है जिसमे लिखा होता है कि उस बोटल का इस्तेमाल कितना करना चाहिए।

Read Also – ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध हिंदी में | Global Warming Essay in Hindi Quotes Slogans

प्लास्टिक की बोटल में दोबारा पानी पीने से बचे। गाड़ी में लंबे समय तक पड़े पानी को पीने से बचे, कोशिश करे की कांच और मिट्टी की बोटल में पड़े पानी का सेवन करने की कोशिश करे। शालीमार बाग से लेकर गाजियाबाद के इलाकों में गंदे पानी की सप्लाई होती है। लोगो की शिकायत है कि पानी की कंप्लेंट को अनसुना कर दिया जाता है। लेकिन लोगो को मजबूरी में प्लास्टिक पानी की बोतल का इस्तेमाल करना पड़ता है।

Read Also – ध्वनि प्रदूषण पर नारे, शायरी, स्टेटस, कोट्स | Noise Pollution Slogan Shayari Status Quotes in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here