Home अजब गजब अजंता और एलोरा की गुफाएं क्‍यों प्रसिद्ध है – Why Ajanta and...

अजंता और एलोरा की गुफाएं क्‍यों प्रसिद्ध है – Why Ajanta and Ellora Caves are Famous in Hindi

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम इस आर्टिकल में आपसे बात करने वाले हैं अजंता और एलोरा की गुफाएं क्‍यों प्रसिद्ध है ? आपने अजंता एलोरा की गुफाओं के बारे में काफी बार सुना होगा, और भारत की यह गुफाएं विश्व भर में बेहद प्रसिद्ध है, इतिहास में रुचि रखने वाले लोगों की पहली पसंद यह  गुफाएँ हमेशा से रही है। यूनेस्‍को द्वारा 1983 से विश्‍व विरासत स्‍थल घोषित किए जाने के बाद अजंता और एलोरा की तस्‍वीरें और शिल्‍पकला बौद्ध धार्मिक कला के उत्‍कृष्‍ट नमूने माने गए हैं, तो आज हम इस आर्टिकल में जानने वाले हैं कि इन गुफाओं के प्रसिद्ध होने का मुख्य कारण क्या है ? तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

Top 10 पिज़्ज़ा हट के बारें में रोचक तथ्य | Facts about Pizza Hut in Hindi

Ajanta Ellora Caves Aurangabad, Ajanta Caves, Ajanta & Ellora Caves Information, Why are the Ajanta and Ellora caves famous, who built ajanta caves, अजंता और एलोरा की गुफाएं क्‍यों प्रसिद्ध है ?

अजंता और एलोरा की गुफाएं क्‍यों प्रसिद्ध है – Why Ajanta and Ellora caves are famous

अजंता की गुफाएं (Ajanta caves)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अजंता की गुफाएं अजंता गांव के नजदीक है, जो महाराष्‍ट्र के औरंगाबाद जिले के उत्‍तर में लगभग 102 किमी दूर स्थित हैं। वैज्ञानिकों का यह मानना है कि इस गुफाओं को दो चरणों में बनाया गया था, पहला चरण में सातवाहन और इसके बाद वाकाटक शासक वंश के राजाओं ने  इन गुफाओं का काम करवाया था, अजंता में कुल 30 गुफाएं मौजूद है, जिसमे 5 प्रार्थना भवन और 25 बौद्ध मठ हैं। आपको बता दें कि इन गुफाओं की खोज आर्मी ऑफिसर जॉन स्मिथ व उनके दल द्वारा सन् 1819 में की गई थी। जो अपने दल के साथ इस जगह शिकार करने आए थे।

Facts About Money Plants in Hindi & मनी प्लांट कैसे तय करता है घर में धन का भविष्य?

एलोरा की गुफाएं ( Ellora caves)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह गुफाएं ऐलोरा गॉव के  नजदीकी स्थित है, जो महाराष्‍ट्र के औरंगाबाद जिले उत्‍तर-पूर्व में लगभग 29 किलो‍मीटर दूर स्थित हैं। एलोरा की गुफाओं में कुल 34 गुफाएं शामिल है, इन गुफाओं को पहाड़ी के किनारे-किनारे  बनाया गया है। गुफाओं को तीन भागों में विभाजित किया गया है, जिसमें बौद्ध, हिंदू और जैन धर्म शामिल हैं। इस प्रकार की मजेदार खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Interesting Facts of Bollywood in Hindi: बॉलीवुड के अजीब और दिलचस्प तथ्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here