नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है हिंदी वेबसाइट पर और आज हम आपको बताने वाले है की रेस्क्यू टीम कौन सी टीम होती है इनका क्या कार्य होता है। और इन्हे हिंदी में क्या बोला जाता है। आपको बता दे की रेस्क्यू टीम को हिंदी में बचाव दल बोला जाता है। यह वो टीम होती है जो मुसीबत में हमें बचाने आती है। आपने कई बार टीवी में देखा होगा की लोग बाढ़ में या फिर किसी दलदल के नीचे दब जाते है। ऐसे समय में रेस्क्यू टीम हमें बचने आती है। एक रेस्क्यू टीम में काफी सारे लोग होते हैं।
Rescue Team Ka Matlab Kya Hai ?
जहाँ पर पैदल या फिर गाड़ी से जाने का रास्ता नहीं होता हैं वहाँ पर यह लोग हेलीकॉप्टर या फिर प्लेन की मदद से जाते हैं। इनके पास एक सीडी भी होती हैं जिसकी मदद से यह आराम से गहरी खाई में उतर जाते हैं। यह अपने साथ खाना भी लेकर आते हैं जिन्हें यह मुसीबत में फसे लोगो मे बाट देते हैं। इनके पास खाने के छोटे छोटे पैकेट तैयार रहते हैं। जैसा कि हम आपको हिंदी में बता चुके हैं कि रेस्क्यू टीम को हिंदी में बचाव दल बोला जाता हैं। आगे और भी काफी कुछ है।
बचाव माने होता है हमको बचाने वाला और दल माने होता है हमको बचाने वाली टीम। इसी टीम को हम अंग्रेजी में रेस्क्यू टीम के नाम से जानते हैं। कई बार इनके साथ में डॉक्टर भी शामिल होते हैं ताकि घायल व्यक्ति को तुरंत आराम दिया जा सके। इन्हें ट्रेनिंग दी जाती हैं ताकि यह बड़े, बूढे, जवान, महिला, पुरुष और नवजात शिशु को भी आसानी से बचा सके। आपको बता दें कि यह भी हमारे देश के एक रियल सुपरहीरो है जिन्होंने अबतक करोड़ो लोगो को बचा लिया है। इनका नाम अखबार में नही आता है लेकिन दिल मे इनका नाम जरूर बसा हुआ है।