नमस्कार दोस्तों, आपने कई चोरी की घटनाओं के बारे में सुना होगा, लेकिन विदेश से एक ऐसी चोरी की अजीबो-गरीब घटना सामने आई है जिसने सभी को हैरान और परेशान करके रख दिया है, साथ ही सोचने पर मजबूर कर दिया है की आखिरकार इस तरह की चोरी कोई कैसे कर सकता है ? जी हा दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की चोरों ने एक पूरे स्कूल को ही गायब कर दिया। चोरों ने इस तरीके की चोरी की केवल स्कूल की नीव ही रह गई बाकि स्कूल की हर एक चीज चोरी कर ली गई जिस किसी ने इस चोरी के बारे में सुना हर कोई हैरान हो गया।
Uitzig Secondary School Theft Case News in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह मामला Uitzig Secondary School का है, जो दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में स्थित है। चोरों ने इस विद्यालय के ब्लैकबोर्ड, बल्ब-पंखे, कुर्सी, एक-एक ईंट, खिड़की, छत की टाइलें, यहां तक की टॉयलेट को भी चोरों ने चुरा लिया। स्कूल से चोरी किए गए सामान को चोरों ने बाहर बेच दिया।
पूरी की पूरी बिल्डिंग ले गए चुराकर, ईंटें भी उखाड़ लीं!
विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 में Uitzig Secondary School को बंद कर दिया गया था, जिसके बाद स्कूल में पढ़ने वाले सभी छात्रों को पास के ही दूसरे स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया था। इसके बाद चोरों की नजर इस खाली पड़े स्कूल पर पड़ी और उन्होंने मौके का फायदा देखते हैं, मात्र 6 महीनों में स्कूल के सामान समेत सब कुछ चोरी कर बेच दिया। चोरो ने केवल स्कूल बिल्डिंग की केवल नीव को छोड़ा बाकि सब चोरी कर बेच दिया।
लोगो ने उठाये यह सवाल !
Uitzig Secondary School चोरी की कुछ गूगल एअर्थ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमे देखा जा सकता है जिस स्थान पर कुछ महीनो पहले एक स्कूल मुज्द था वह अब केवल स्कूल की नीव बची है। स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि इस स्कूल में एक भव्य एंट्री गेट, हॉल, 5 क्लासरूम, 2 टॉयलेट थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरों ने स्कूल की बिल्डिंग की एक ईंट तक नहीं छोड़ी। अब सोशल मीडिया पर सवाल यह भी उठाया जा रहा है की क्या लोगो को पता नहीं चल पाया की चोरी हो रही है ? इस बारे में आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Top 10 Free Antivirus: आपके स्मार्टफोन के लिए फ्री एंटी वायरस, जो आपके डेटा को रखेंगे सुरक्षित