हेलो दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं बड़े ही रोचक “Facts” के बारे में, जो आपके “Passwords” से संबंधित होने वाला है। अपने स्मार्टफोन, जीमेल अकाउंट, पेमेंट वॉलेट, नेट बैंकिंग इत्यादि को सुरक्षित रखने के लिए हम पासवर्ड का उपयोग करते हैं, जो कि सामान्य बात है, लेकिन क्या आपको मालूम है इस साल सबसे अधिक किन पासवर्ड का उपयोग किया गया और सबसे खराब पासवर्ड क्या रहे हैं।आप भी इन पासवर्ड का इस्तेमाल ना करें, तो इस आर्टकिल को अंत तक पढ़े। आगे आपको काफी कुछ जानने को मिलने वाला है, जिसे जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।
Top 10: Soap Facts in Hindi – साबुन से जुडी अदभुत बातें
आज के युग में पैसा ट्रांसफर करने का मात्र एक क्लिक की आवश्यकता होती है, इसके लिए लॉग-इन आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होती है। लेकिन आपका पासवर्ड “Strong” नहीं है, तो आपके साथ फ्रॉड भी हो सकता है और आपकी जीवन भर की कमाई गई पूंजी कुछ सेकंड में उड़ सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की साल 2020 में भारी संख्या में कमजोर पासवर्ड का इस्तेमाल किया गया है, जिन्हें करीब 2.3 करोड़ बार क्रैक किया गया है। क्या आप ने भी इनमे से किसी पासवर्ड का उपयोग किया है ?
ये रहा साल 2020 का सबसे कमजोर पासवर्ड
साल 2020 की एक रिपोर्ट पासवर्ड मैनेजर NordPass की ओर से पेश की गई है, इस रिपोर्ट में 200 ऐसे पासवर्ड मोजूद है जिन्हे इस साल के सबसे खबरब पासवर्ड में शामिल किया गया है। 2020 में सबसे अधिक जिस पासवर्ड का इस्तेमाल सबसे अधिक किया गया है, वह (123456) है। जिसे आधे से कम सेकेंड में क्रैक (Hacked) किया जा सकता है। वही दूसरे नंबर पर जिस पासवर्ड को सबसे अधिक इस्तेमाल किया गया है वह (123456789) है, तीसरे साथ पर (Picture1) है।
Facts About Money Plants in Hindi – मनी प्लांट कैसे तय करता है घर में धन का भविष्य?
5 साल बाद भी नही सुधरे हालात
साल 2015 में भी एक रिपोर्ट पेश की गई थी, जिसमे 123456 पासवर्ड को साल का सबसे खराब पासवर्ड माना गया था। 5 साल बाद भी इस पासवर्ड का सबसे अधिक इस्तेमाल किया गया है, इस लिए आने वाले सालो में भी स्थिति नहीं सुधारने वाली। NordPass की रिपोर्ट के मुताबिक चौथे स्थान पर जिस पासवर्ड को सबसे अधिक इस्तेमाल किया गया वह खुद (pasword) है। अगर आप भी इनमें से किसी पासवर्ड को उपयोग करते हैं, तो आज ही अपना पास्वोर्ड बदले और अपने अकाउंट को सुरक्षित करें। इसी प्रकार की रोचक जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Shiv Bhagwan Facts in Hindi: भगवान शिव के खास रहस्य, जिसे आज से पहले नहीं पढ़ा होगा
ये हैं साल 2021 के टॉप सबसे खराब पासवर्ड
- 123456
- 123456789
- picture1
- password
- 12345678
- 111111
- 123123
- 12345
- 1234567890
- senha
- 1234567
- qwerty
- abc123
- Million2
- 000000
- 1234
- iloveyou
- aaron431
- password1
- qqww1122