Home अजब गजब पेंशन चेक कराने पहुंचा था बुजुर्ग, खाते में अचानक 52 करोड़ रुपए...

पेंशन चेक कराने पहुंचा था बुजुर्ग, खाते में अचानक 52 करोड़ रुपए देखकर उड़े होश, सरकार से की ये मांग

नमस्कार दोस्तों, बिहार में लोगों के बैंक खातों में करोड़ों रुपए राशि आने का एक सिलसिला शुरू हो गया है, बिहार में कई लोगो के बैंक खातों में मोटी-मोटी रकम भेजी जा रही है। कटिहार का मामला सुर्खियों में ही था, की अब मुजफ्फरपुर जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां के एक व्यक्ति के बैंक खाते में  52 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि  आई है, और अब यह खबर गांव से शहर हर जगह आग की तरह फैल गई है। जिस व्यक्ति के खाते में 52 करोड़ रुपये आए है, वह व्यक्ति काफी खुस है और अपनी खुशी को व्यक्त भी नहीं कर पा रहा, तो चलिए जानते है आखिरकार पूरा मामला क्या है ?

Viral News in Hindi - The elderly had reached for a pension check, suddenly lost their senses after seeing 52 crore rupees in the account, this demand from the government

बुजुर्ग किसान के बैंक खाते में आए 52 करोड़ रुपए ?

जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह मामला मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र का है, इस जिले का एक बुजुर्ग व्यक्ति पेंशन की राशि चेक करवाने के लिए निजी सीएसपी संचालक के पास गया था। बुजुर्ग ने सीएसपी संचालक को अपना आधार कार्ड दिया और राशि चेक करवाने के लिए अंगूठा लगाया, लेकिन सीएसपी संचालक बैंक में जमा राशि देख कर हैरान रह गया, और फिर उसके मन यह सवाल आय कि आखिर बुजुर्ग के बैंक खाते में इतनी अधिक धनराशि कहां से आई ?

यह खबर देखते ही देखते इलाके में आग की तरह फैल गई, जब मीडिया कर्मी बुजुर्ग से इसकी जानकारी लेने पहुंचे तो गुजर के ने बताया कि हम वृद्धा पेंशन चेक कराने को लेकर एक नजदीकी सीएसपी संचालक के पास गए, जिसने उन्हें बताया की आपके बैंक खाते में 52 करोड़  की धनराशि आइ है, बुजुर्ग व्यक्ति इस राशि के बारे में सुनकर खुद हैरान हो गए, आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बुजुर्ग व्यक्ति अपना जीवन यापन करने के लिए खेती करता है।

इस मामले पर बुजुर्ग व्यक्ति के बेटे (सुजीत कुमार गुप्ता) का कहना है कि हमारे पिताजी के खाते में 52 करोड़ से अधिक राशि आई है। इतनी अधिक राशि देखकर हम खुद परेशान है, किसानी करते हैं, हमारी सरकार से मांग है की हमें सरकार की ओर से कुछ मदद मिले हम काफी एक गरीब परिवार से हैं। आपका इस खबर पर क्या कहना है ? हमे कमेंट करके जरूर बताए। इसी तरह की वायरल खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here