नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए एक ऐसी खबर लेकर आया है, जिसे पढ़ने के बाद आप हैरान जरूर होने वाले हैं। यह सत्य है कि दो प्यार करने वाले एक होने के लिए क्या कुछ नहीं करते, ऐसी हजारों लाखों कहानियां हम सुनते आ रहे हैं अब ऐसा ही ताजा मामला राजस्थान के सामने आया है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान के भरतपुर जिले के डीग कस्बे में एक लेडी पीटीआई मीरा को अपनी ही स्टूडेंट कल्पना से प्यार हो गया। दोनों का एक दूसरे के साथ तकरीबन 5 साल तक अफेयर चला, लेकिन आखिर में क्या हुआ? यह जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़े !
Rajasthan Gender Change Real Life Love Story in Hindi
जब दोनों के घर वालों को इस बात की भनक लगी, तो दोनों के घर वाले इसके खिलाफ नहीं गए बल्कि दोनों के घर वाले राजी हो गए। अपना प्यार पाने के लिए PTI मीरा जेंडर चेंज कराकर आरव बन गई। सरल भाषा में समझे तो लड़की से लड़का बन गई। आपको बता दें कि 3 दिन पहले यानी 4 नवंबर 2022 को 30 साल के आरव ने जो कि पहले मीरा था उसने 21 वर्षीय कल्पना से शादी कर ली।
लड़की ने जेंडर चेंज करा कर की लड़की से शादी, जानें पूरी कहानी!
साल 2013 में मीरा (अब आरव) की नगला के राजकीय माध्यमिक स्कूल में PTI की नौकरी लगी थी। कल्पना भी इसी स्कूल में पढ़ा करती थी। साल 2016 में कल्पना दसवीं कक्षा में थी, इस दौरान कल्पना ने कबड्डी में भाग लिया, इसी समय मीरा की मुलाकात कल्पना से हुई धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हो गई और देखते ही देखते दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया।
दोनों की मुलाकात कैसे हुई?
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कल्पना मीरा की कबड्डी स्टूडेंट थी। कबड्डी टूर्नामेंट में मीरा स्कूल की टीम को कई बार साथ लेकर जाने लगी। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी, और इसी तरह 2 साल तक दोनों के बीच दोस्ती चली, साल 2018 में मीरा ने कल्पना को शादी के लिए प्रपोज किया, जिसका जवाब नहीं कल्पना ने हां कर दिया।
कैसे कराया जेंडर चेंज?
लेकिन ऐसे में अब दोनों को एक चिंता खाने लगी थी, की दो लड़कियां एक दूसरे के साथ शादी करती है तो यह समाज उनका और उनके परिवार का विरोध करता है। ऐसे में दोनों ने फैसला लिया कि मीरा अपना जेंडर चेंज कर आएगी, साल 2019 में उन्होंने यह फैसला लिया। आखिरकार 3 सर्जरी के बाद मीरा का जेंडर चेंज हो गया और फिर 4 नवंबर 2022 को दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी कर ली। दोनों के परिवार वाले बेहद खुश हैं। यह शादी इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। इस शादी के बारे में आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसे ही रोचक खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
World Food Day History in Hindi | कब मनाया जाता है वर्ल्ड फूड डे (विश्व खाद्य दिवस) ?