Home अजब गजब Musk Lost 53 Billion Dollars In 40 Days Full Details in Hindi...

Musk Lost 53 Billion Dollars In 40 Days Full Details in Hindi – 40 दिन में एलन मस्क को 38,XX,XX,XX,XX,XXX रुपए का नुकसान !

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं एलन मस्क के नुकसान के बारे में, बता दें कि एलन मस्क के लिए यह 40 दिन काफी उतार-चढ़ाव वाले रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि आज से कुछ दिनों पहले एलन मस्क संपत्ति 210 बिलियन डॉलर थी, ज्योति अब घटकर केवल 150 बिलियन डॉलर रह गई है। इसी साल की 25 जनवरी के बाद से ऐलन की संपत्ति में करीब 53 बिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिली है। इसके पीछे मुख्य कारण टेस्ला कंपनी के Shares को बताया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस गिरावट के कारण, टेस्ला कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 4 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। इसी कारण के चलते एलन मस्क  और उनकी कंपनी को नुकसान हो रहा है, कुछ समय पहले एलन मस्क  अमीर सूची में पहले स्थान पर दें, लेकिन अब जेफ बेजोस ने उनकी जगह ले ली है। तो चलिए जानते हैं  एलन मस्क की कंपनी को कितना का नुकसान हुआ है ?

इलॉन मस्क शायरी स्टेटस कोट्स- Elon Musk Shayari Status Quotes Image in Hindi

Musk Lost 53 Billion Dollar In 40 Days, How Much Less Worth Than Bezos - 40 दिन में एलन मस्क को 38,XX,XX,XX,XX,XXX रुपए का नुकसान, जेफ बेजोस के मुकाबले कितनी कम हुई संपत्ति

एलन मस्क की संपत्ति में गिरावट

  • इस समय एलन मस्क कंपनी टेस्ला की संपत्ति 157 बिलियन डॉलर की है।
  • 25 जनवरी 2021 से पहले टेस्ला कंपनी की संपत्ति 210 बिलियन डॉलर  की थी।
  • केवल 40 दिनों में एलन मस्क की संपत्ति को 53 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है।
  • भारतीय रुपयों के हिसाब से 38,78,58,77,00,000 रुपए होते है।
  • शुक्रवार को यूएसए स्टॉक मार्केट के बंद होने तक मस्क की संपत्ति में 5.34 बिलियन डॉलर कम हो  गए थे।
  • अमेजॉन कंपनी के मालिक जेफ बेजोस के मुकाबले अब मस्क की संपत्ति 20 बिलियन डॉलर कम  हुई।
  • ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन के मालिक जेफ बेजोस की संपत्ति इस समय 177 बिलियन डॉलर की है।

टेस्ला के शेयरों में गिरावट बनी बड़ी वजह

  • 25 जनवरी 2021 के बाद से अपना कंपनी के शेयर्स में भारी गिरावट देखने को मिली।
  • 25 जनवरी 2021 को टेस्ला कंपनी का शेयर 880.80 डॉलर पर बंद हुआ था।
  • पिछले हफ्ते टेस्ला कंपनी का 1 शेयर 597.95 डॉलर पर बंद हुआ।
  • लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला कंपनी का शेयर पिछले 4 महीने के स्तर पर पहुँच चूका है।
  • पिछले साल 4 दिसंबर 2020 को टेस्ला कंपनी के 1 शेयर की कीमत 600 डॉलर से नीचे थी।

इलॉन मस्क शायरी स्टेटस कोट्स- Elon Musk Shayari Status Quotes Image in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here