Home अजब गजब Legend Bruce Lee Cause of Death in Hindi | मार्शल आर्ट के...

Legend Bruce Lee Cause of Death in Hindi | मार्शल आर्ट के लीजेंड ब्रूस ली की मौत कैसे हुई थी? ज्यादा पानी पिने के कारण?

नमस्कार दोस्तों, आज हम जाने वाले हैं आखिरकार मार्शल आर्ट के लीजेंड ब्रूस ली की मौत कैसे हुई थी? क्या आपने कभी सोचा है की अधिक मात्रा में पानी पीने की वजह से किसी की मृत्यु हो सकती है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की वैज्ञानिकों ने एक नई स्टडी साझा की है की अमेरिकी नागरिक ब्रूस का देहांत जुलाई 1973 में हुआ, इस दौरान उनकी उम्र 32 वर्ष थी। डॉक्टरों का मानना है कि उनकी मृत्यु सेरेब्रल एडिमा के कारण हुई थी, सरल भाषा में समझे तो इस बीमारी में मनुष्य के मस्तिष्क में सूजन आ जाती है। अमेरिका के डॉक्टर का कहना है कि मक्सी सुनी है सूजन अत्यधिक मात्रा में पेन किलर खाने से हुई है।

24-year-old Bengali Actress Aindrila Sharma Death News | कार्डिएक अरेस्ट से गई बंगाली एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा की जान ?

Martial arts Legend Bruce Lee's Cause of Death in Hindi, Bruce Lee's Death Reason, Bruce Lee's Ki Mrtyu Kese Hui Thi?, मार्शल आर्ट के लीजेंड ब्रूस ली की मौत कैसे हुई थी? ज्यादा पानी पिने के कारण?

मार्शल आर्ट के लीजेंड ब्रूस ली की मौत कैसे हुई थी? ज्यादा पानी पिने के कारण?

आपकी जानकारी के लिए बता दे की रिसर्चर्स के एक ग्रुप के अनुसार, एडिमा हाइपोनेट्रेमिया की वजह से हुआ। यह स्टडी क्लिनिकल किडनी जर्नल में प्रकाशित हुई है।  अमेरिका के शोधकर्ताओं का कहना है कि ब्रूस ली की मृत्यु इस कारण से हुई क्योंकि उनके गुर्दे अतिरिक्त पानी को खत्म करने में असमर्थ थे। ‘एंटर द ड्रैगन’ एक्टर की मौत को लेकर इस स्टडी में जो दावा किया जा रहा है, वो पुरानी बातों से बहुत अलग है। गैंगस्टर्स ने की हत्या, लवर ने जहर दे दिया या श्राप के चलते ऐसा हुआ… ये वो बाते हैं जो ब्रूस की मौत को लेकर कही जाती हैं।

Legend Bruce Lee Cause of Death in Hindi

अब इंटरनेट पर एक बार फिर बहस छिड़ गई है कि आखिरकार  मार्शल आर्ट के लीजेंड ब्रूस ली की मौत कैसे हुई थी? लोगों ने एक बार फिर क्यों चाय शुरू कर दी है। जैसा कि आप सभी को मालूम है ब्रूसली एक स्वस्थ व्यक्ति थे, और उनकी इस तरह अचानक मृत्यु हुई थी तो लोगों को काफी शौक पंहुचा था, किसी को भी इस खबर पर विश्वास नहीं हुआ था की आखिरकार अच्छा खासा स्वस्थ व्यक्ति की मृत्यु कैसे हो सकती है।

ज्यादा पानी पीने से हुई होगी ब्रूस ली की मौत?

उस दौरान खबरें सामने आई थी कि ब्रूस ली की मृत्यु एक एलर्जिक रिएक्शन  के कारण हुई थी, इस दौरान उनकी मृत्यु हुई इस दौरान वह अपने अपार्टमेंट पर मौजूद थे, और वह अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए काम कर रहे थे। अचानक उनके सर में तेज दर्द हुआ, और फिर उन्हें दवाई दे दी गई, बताया गया था की उनके दिमाग में सूजन आ गई थी और फिर वह लेट गए और फिर इसके बाद कभी नहीं उठे। लेकिन अब नए दावे किये जा रहे है की उनकी मृत्यु ज्यादा पानी पीने के कारण हुई है? आप इस बात से कितना सहमत है. कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसी ही रोचक जानकारी जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

Jatashankar Dham Nandi Baba Death News in Hindi | श्री जटाशंकर धाम में तीन सींग और तीन नेत्र वाले नंदी बाबा का निधन!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here