नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं की लड़कियों से बात करते वक़्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? जब कभी आप किसी लड़की से बात करें, आपकी बातों में सच्चाई और विनम्रता होनी चाहिए। जैसा की आप सभी को मालूम है जिन लोगो में निर्माता होती है, वह ज्यादातर सच बोलते है, और ऐसे लोगो से बात करना और इन्हे हर कोई पसंद करता है। इन लोगो की और लड़किया ज्यादा आकर्षित होती है, इसी तरह हम आगे और भी बाते आपके साथ साझा करेंगे, जिसे पढ़ने के लिए ब्लॉग को अंत तक पढ़े।
Tips and Tricks to Talk to Girls in Hindi
जब कभी आप किसी लड़की से बातचीत करें तो आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपने सामने वाली लड़की को इंप्रेस करने के लिए झूठ नहीं बोलना है, अगर लड़की को आगे जा कर सच पता चलता है तो आपके रिश्ते खराब हो सकते है और यह सत्य है लो झूठ कभी ना कभी सामने जरूर आ जाता है, और कुछ लड़कियां ऐसी भी होती है, जिन्हे झूठ का पता चल जाता है, अगर आपने कभी किसी लड़की से झूठ बोला और उसे पता चल गया तो आपकी दोस्ती खत्म हो सकती है। इस लिए आपको इस बात का खास ध्यान रखना है।
50+ लड़की पटाने के तरीके | Ladki Patane Ke Tarike Tips In Hindi
जब कभी आप किसी लड़की से बातचीत करें तो लड़कियों से बात करते वक़्त उन्हें घूरे नही, जब कभी हम किसी सामने वाले व्यक्ति को घूरते है, तो वह अपने आप को असहजता महसूस करता है। इस लिए जब आपसे कोई लड़की बात करे तो आपको उससे हस्ते-हस्ते बात करनी है, और लड़की को अच्छा महसूस कराना है।
जब भी आप किसी लड़की से बात करे तो मजाक-मजाक में उनका अपमान न करें। अगर आप ऐसा करते है तो आपके रिश्तो में दुरिया आ सकती है। ऐसा इस लिए क्योंकि हर व्यक्ति के अपनी नज़रो में इज़्ज़त होती है और स्वाभिमान होता है। अगर आप मजाक में उनका अपमान करते है तो स्वाभाविक है की सामने वाले व्यक्ति को आप पर क्रोध आएगा।
50+ लड़की पटाने के तरीके | Ladki Patane Ke Tarike Tips In Hindi
लड़की से बातचीत करते समय चित दूरी बनाकर रहे ताकि लड़की सहज महसूस करे। पहली मुलाकत में लड़की को कभी भी छूने क प्रयास ना करे। किसी भी लड़की को बगैर उसकी इच्छा के कोई छूता है तो उसे बुरा लगता है, इसलिए आपको कभी यह गलती नहीं करनी है।
लड़की से बात करते समय लड़की की बात को जरूर सुने केवल अपनी बात लड़की हो ही नहीं सुनाई आपको सामने वाले व्यक्ति को बात सुन्नी है। ऐसा करने से आपकी बातचीत ज्यादा देर तक चलेगी और आप दोनों एक दूसरे को ज्यादा जान सकेंगे।
लड़की से बातचीत करते समय लड़की तारीफ करे, लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखा है की लड़की की झूठी तारीफ नहीं करनी है। आपको इस तरह तारीफ करनी है की लड़की का आत्मविश्वास बढ़े।
पहली मुलाकात में सब कुछ न बातये, एक दो बार मिले और अपनी दोस्ती को आगे बढ़ाये, ऐसा करने से आप एक दूसरे को ज्यादा से ज्यादा जान सकेंगे। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो आप इसे अपने उन दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है, जो लड़कियों से बातचीत करने में शर्माते हैं और कभी लड़कियों से दोस्ती नहीं कर पाते, इसी तरह की जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
New 151+ School College ki ladki ko Patane ke Tarike Ideas Tips