Home अजब गजब KBC (Kaun Banega Crorepati) Cyber Frauds Alert News in Hindi – ...

KBC (Kaun Banega Crorepati) Cyber Frauds Alert News in Hindi – कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर शुरू हुआ धोखाधड़ी का खेल, इस तरह सावधानियों बरते।

दोस्तो जैसा कि हम सब जानते हैं कि KBC एक बार फिर से शुरू होने वाला है। यह एक लोकप्रिय शो है जिसे भारत के घर घर मे देखा जाता है। लेकिन बहुत से लोग हमारे देश में ऐसे भी है जोकि KBC के नाम पर ठगी करते रहते हैं। ऐसे लोगो के पास हमारी फ़ोन नंबर के साथ साथ अन्य जानकारी भी आ जाती है। देश मे ऐसे बहुत सारे हैकर मौजूद है जोकि इस प्रकार की डेटा जमा करते रहते हैं। आपके पास भी अगर किसी का फ़ोन आता है तो जरा बच कर रहिये गा।

kaun Banega Crorepati KBC 13 Registration First Question in Hindi & रजिस्ट्रेशन का पहला सवाल, क्या आप जानते हैं जवाब?

Be careful if call comes in the name of KBC (Kaun Banega Crorepati) otherwise the account will be empty, KBC (Kaun Banega Crorepati) Cyber Frauds Alert, - कौन बनेगा करोड़पति धोखाधड़ी

KBC (Kaun Banega Crorepati) Cyber Frauds Alert News in Hindi

अगर आपके घर पर केबीसी के नाम पर कॉल आती है तो थोड़ा सावधान हो जाइए क्योकि आपका बैंक बैलेंस खाली भी हो सकता है। अक्सर इस प्रकार के 25 लॉटरी के मैसेज व्हाट्सएप पर भी आते रहते हैं। इन फर्जी मैसेज और कॉल से बचकर रहना चाहिए। साइबर कैफे ने ये नया धंदा शुरू किया है, जिसमे वो सबूत के साथ बोलते हैं कि वह केबीसी से बात कर रहे हैं और लाखों रुपये जितने की लालच देते हैं। इसके बाद आपके फ़ोन पर एक वौइस् मैसेज आता है जिसमे 25 लाख जीतने का ऑडियो मैसेज होता है।

KBC Registration Date & Time 2021 Step By Step in Hindi & कौन बनेगा करोड़पति नए सीज़न में ऐसे करे रजिस्ट्रेशन !

अगर कोई लालच में आकर फस जाता है तो उनसे सारे जरूरी कागज की जानकारी मांग ली जाती है। ऐसे ऑफर में आकर लोग पैसे गवा देते हैं। रायपुर पुलिस ने मना किया है कि इस तरह की कॉल का जवाब नही दिया करे। कोरोना के बीच मे लोग केबीसी के नाम पर ठगी करते रहते हैं। बताना चाहता हूँ कि सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के नाम पर 2150 रुपये  मांग लेते हैं। और फिर एक आदमी अपने आप को केबीसी का मैनेजर बताकर बात करता रहता है। इसके बाद में किश्तों के रूप में सारे पैसे ढग लिए जाते हैं। आज आपको बताया गया है कि किस प्रकार केबीसी के नाम पर लाखो लोगो को लूटा जा रहा है। व्हाट्सएप पर 25 लाख जीतने का लॉटरी मैसेज आता है।

KBC Unknown Facts Hindi: नहीं जानते होंगे आप कौन बनेगा करोड़पति से जुड़े यह काफी सारे रोचक तथ्य

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here