Home अजब गजब होली पर पानी की बचत कैसे करे ? | How to Save...

होली पर पानी की बचत कैसे करे ? | How to Save Water on Holi in Hindi ?

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले की कैसे आप होली पर पानी की बचत कर सकते हैं। होली का त्यौहार वैसे तो सभी को बेहद पसंद होता है। लेकिन इस त्यौहार पर जिस चीज की सबसे अधिक बर्बादी होती है वह पानी जल (Water) है। होली पर लोग रंगों के साथ-साथ पानी के साथ भी होली खेलना पसंद करते हैं,  जिसके चलते काफी सारा पानी यूं ही खराब हो जाता है। यही नहीं बल्कि होली खेलने के बाद खुद को साफ करने के लिए काफी सारा पानी लगता है, घर को साफ करने के लिए काफी पानी लगता है। कुल मिलाकर देखा जाए तो होली के त्यौहार पर पानी की बर्बादी बहुत बड़ी मात्रा में होती है।

Holi Quiz in Hindi – होली के इन सवालों जवाब क्या आप जानते है ? Questions & Answers !

होली के त्यौहार पर पानी बचत आप कैसे कर सकते है जाने साधारण तौर तरीके हिंदी में, How to Save Water on Holi in Hindi ? Tips and Tricks, How To Reduce Wastage Of Water During Holi In Hindi

होली पर पानी की बचत कैसे करे ?

यह कहावत आपने जरूर सुनी होगी कि ‘ जल है तो कल है” आज के समय में पानी की एक बूंद का बहुत अधिक महत्व है, भारत के कई राज्य ऐसे हैं जहां पर लोग पानी की एक एक बूंद के लिए तरसते हैं और कहीं पर पानी को अंधाधुंध बर्बाद किया जाता है। इसलिए हमे केवल कुछ ही घंटों में पानी की इतनी अधिक बर्बादी नहीं करनी चाहिए, पानी की इस तरह बर्बादी करना किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता। हम किसी भी धर्म की मान्यताओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते, आप होली का त्यौहार बनाए, लेकिन अपनी जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए। इसके लिए आपको पानी की बचत करने आएगी ? होली पर पानी की बचत कैसे करें ? यह हम आपको आगे बताएंगे।

पानी की क्वांटिटी

होली के त्यौहार पर आपको कितने पानी का इस्तेमाल करना है ? यह आप होली के एक दिन पहले सुनिश्चित कर सकते हैं। साथ ही साथ आप किसी घास वाले गार्डन में होली खेले, ताकि जो पानी जमीन पर गिरे वह नालियों में जाने के बजाय जमीन में चले जाए, साथ ही साथ पेड़ पौधों को भी पानी मिल जाए और इसका दूसरा फायदा यह है कि आपका घर गंदा नहीं होगा, और घर की सफाई में लगने वाली मेहनत और पानी भी बचेगी। एक बड़े टैंक में पानी भरके रखें, और केवल उसी का इस्तेमाल करें, करने से पानी की बर्बादी कम होगी।

रंग शायरी स्टेटस कोट्स & Rang (Color) Shayari Status Quotes Image in Hindi

नेचुरल कलर्स का इस्तेमाल

होली के त्यौहार पर प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए, इसके काफी अधिक फायदे होते हैं। इन नेचुरल कलर्स  के इस्तेमाल से आपकी त्वचा को कोई नुकसान नहीं होता। इसके अलावा इन क्लरों को अपनी त्वचा से हटाना बहुत आसान होता है, और पानी की बर्बादी कम होती है।

खेलें सूखी होली

होली के त्यौहार पर पानी बचाने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप सूखी होली खेले। होली पर केवल गुलाल का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आप होली पर पानी की बचत काफी अधिक कर सकते हैं। इससे आपको ठंड लगने का खतरा भी नहीं होगा।

पानी के गुब्बारे

होली के त्यौहार पर पानी बचत आप कैसे कर सकते है जाने साधारण तौर तरीके हिंदी में, How to Save Water on Holi in Hindi ? Tips and Tricks, How To Reduce Wastage Of Water During Holi In Hindi

होली के त्यौहार पर अक्सर छोटे बच्चे पानी से भरे गुब्बारों का इस्तेमाल अधिक करते हैं। जिसके चलते पानी की बर्बादी काफी अधिक होती है। अगर आप पेरेंट्स है तो प्रयास करें अपने बच्चों को कम गुब्बारे लाकर दें, ताकि वह कम से कम पानी की बर्बादी करें।

Holi Safety Tips & Tricks: Skin Eyes Ears Hairs Face कैसे सुरक्षित रखें

पक्के रंग का इस्तेमाल ना करें

होली के त्यौहार पर कुछ लोग पक्के रंगों का इस्तेमाल करते हैं, जिन्हें छुड़ाना काफी कठिन होता है। इन क्लोरो को छुड़ाने के लिए काफी पानी का इस्तेमाल होता है। यही कारण है कि होली पर पक्के रंगों के कारण पानी की बर्बादी काफी अधिक होती है। इसलिए होली पर पक्के रंगों की बजाए गुलाल से होली खेले।

हम आशा करते हैं कि आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अवश्य पसंद आई होगी। होली पर आप पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन सीमित मात्रा में करें। ताकि पानी की बर्बादी कम से कम हो। हम यह भी नहीं चाहते कि आप होली का मजा ना ले। होली का त्यौहार अपने दोस्तों और परिजनों के साथ खुशी-खुशी बनाएं, और खुद की सुरक्षा और अपने किस रक्षा करें। धन्यवाद।

Holi Rangoli Designs Pattern With Video: इस विधि से बना सकते है रंगीन रंगोली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here