Home अजब गजब Holi Business Idea In Hindi | 10 हज़ार रूपये में शुरू करें...

Holi Business Idea In Hindi | 10 हज़ार रूपये में शुरू करें यह बिजनेस होली में होगी जबरदस्त कमाई !

नमस्कार दोस्तों हमारे देश में काफी सारे व्यापारी ऐसे भी होते हैं जो की होली त्यौहार का इंतजार करते हैं। हालांकि होली का त्यौहार आने में अभी कुछ दिन बाकी है। ऐसे में कुछ व्यापारी होली बिजनेस के लिए पहले से ही तैयार हो जाते हैं। अगर आप भी एक व्यापारी है और होली के त्यौहार पर अच्छा प्रॉफिट कमाना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए हैं।

रजाई गद्दे का बिजनेस कैसे करे | How to Start New Business in Hindi

Best Holi Business Idea In Hindi | Start This Business in 10,000, You Will Earn Tremendous Money in Holi and More Details | होली में कौन सा बिजनेस शुरू करें? |

Best Holi Business Idea In Hindi

दोस्तों होली के त्यौहार पर हमारे घर में पापड़ आम पापड़ और चिप्स बनाए जाते हैं। यदि आप एक व्यापारी है तो होली के समय पापड़ मेकिंग बिजनेस शुरू कर सकते हैं। पापड़ मेकिंग बिजनेस में आप एक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। वैसे तो पापड़ की सेल हमारे देश में साल भर चलती हैं। लेकिन होली के दिनों में आप एक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

10 हजार से 2 लाख में शुरू करे पापड़ मेकिंग बिज़नेस

इस व्यापार को आप मात्र 10000 से ₹200000 तक में निवेश करके बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। सरकार द्वारा चलाई गई Mudra Scheme के तहत ऋण का लाभ भी ले सकते हैं। पापड़ मेकिंग मशीन कितने की आती है। इसको जानने के लिए जानकारी आखरी तक पढ़े।

इस व्यापार में कितना पैसा निवेश करना है य आपके प्रोडक्शन के ऊपर निर्भर करता है। अगर आप 30,000 किलो पापड़ बनाना चाहते हैं तो आप की लागत ₹600000 तक जा सकती हैं।

Home Personal Business Education Loan (लोन/ऋण) Shayari Status Quotes Slogans in Hindi

पापड़ बिज़नेस स्टार्ट करने में कितने जमीन की जरूरत है।

इस व्यवसाय को स्टार्ट करने में 250 वर्ग फीट जगह का इंतजाम करना होगा। इतनी जगह में आप आराम से पापड़ मेकिंग मशीन स्थापित कर सकते हैं। यदि आपके पास अपनी जगह नहीं है तो आप किराए पर ले सकते हैं।

Papad Business के लिए कौन – कौन सी मशीन कि जरूरत पड़ेगी ?

पापड़ बनाने के बिजनेस के लिए आपको कौन-कौन से मशीन की जरूरत पड़ने वाली है चलिए इसके बारे में भी जान लेते हैं। पापड़ बनाने के प्रोडक्शन के लिए दो मिक्सर, स्विफ्टर, प्लेटफॉर्म बैलेंस, ऑपरेटेड ओवन, अलमुनियम के बर्तन, मार्बल टेबल टॉप, चकला एवं बेलन, मार्बल टेबल इन सभी मशीनों की जरूरत पड़ सकती है।

Mother Dairy Franchise Business Idea in Hindi | कम बजट में शुरू करें मदर डेयरी की फ्रेंचाइजी और कमाए लाखों रुपये

Papad Sale कैसे करें ?

सबसे अहम सवाल यही सामने आता है कि पापड़ बना लिया है और अब इसकी सेल कैसे करनी है। क्योंकि अगर सही तरीके से सेल नहीं हो पाई तो हमें काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है। आप चाहे तो ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों तरीके से पापड़ सेल कर सकते हैं। ऑफलाइन में आप होलसेलर या फिर रिटेलर दोनों को पापड़ सेल कर सकते हैं।
ऑनलाइन आप ई कॉमर्स वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर आसानी से पापड़ बेच सकते हैं।

दूसरा सबसे बड़ा सवाल यह है कि आपको कितना प्रॉफिट हो सकता है। यदि आप ₹100000 इन्वेस्ट करते हैं तो आपको ₹30000 का प्रॉफिट हो सकता है। आशा करते हैं कि आपको हमारी जानकारी काफी ज्यादा पसंद आई होगी। क्योंकि होली का त्यौहार आ रहा है और हम चाहते हैं कि इस होली पर आप भी अपने घर में धन को आगमन होने दे। आप सभी को एडवांस में होली की हार्दिक शुभकामनाएं।

How To Start Water ATM Business in Hindi | वाटर एटीएम बिजनेस कैसे शुरू करें, जाने सभी सवालों के जवाब !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here