Home अजब गजब Dabur’s Karwa Chauth Advertisement News in Hindi – डाबर के अभद्र विज्ञापन...

Dabur’s Karwa Chauth Advertisement News in Hindi – डाबर के अभद्र विज्ञापन पर आक्रोश, जाने पूरा मामला !

जय श्री राम दोस्तों, जैसा की आप सभी को मालूम है देश भर में 24 अक्टूबर 2021 को करवा चौथ का त्यौहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। लेकिन इस बिच सोशल मीडिया पर डाबर कंपनी का एक विज्ञापन काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आखिरकार इस विज्ञापन में क्या है ? जिसके चलते विवाद खड़ा हो गया है, तो चलिए जानते है आखिरकार करवा चौथ के मौके पर डाबर कंपनी ने किस प्रकार का विज्ञापन बनाया है ? तो चलिए शुरू करते है।

Dabur's Karwa Chauth Advertisement News in Hindi, Dabur's Karwa Chauth Ad With a Same-sex Couple is Causing Uproar on Twitter, Here's Why, डाबर के अभद्र विज्ञापन पर आक्रोश, जाने पूरा मामला !

Dabur’s Karwa Chauth Advertisement News in Hindi

करवा चौथ के मौके पर डाबर कंपनी द्वारा जारी किए गए विज्ञापन में देखने को मिलता है की दो युवतियों को एक साथ करवाचौथ मनाते दिखाई दे रही है।  डाबर के उत्पाद फेम क्रीम गोल्ड ब्लीच द्वारा जारी किए गए इस विज्ञापन में दो महिलाएं एक दूसरे को फेम क्रीम गोल्ड ब्लीच लगा रही है। दोनों करवा चौथ के त्यौहार के महत्व चाचा करती हुई दिखाई दे रही है, इसी बिच एक और महिला आती है जो उन्हें एक-एक साड़ी देती है।विज्ञापन के अंत में दोनों महिलाओं को पारंपरिक छलनी और उनके सामने पानी से सजी एक थाली के साथ एक-दूसरे को देखते हुए दिखाया गया है, जिसे देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि वह दोनों एक दूसरे के जीवनसाथी है। इस विज्ञापन पर लोगों की अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रिया आ रही है।

एक यूजर ट्विटर पर लिखता है की ‘वे पश्चिमी विचारों को दिखाकर हिंदू रीति-रिवाजों को बदनाम क्यों कर रहे हैं? यह हमारी संस्कृति के खिलाफ है।’ इस प्रकार कई प्रतिक्रिया में सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है। ज्यादातर लोगों को यही कहना है कि सनातन धर्म को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, केवल सनातन धर्म की त्योहारों पर इस प्रकार के विज्ञापन क्यों बनाए जाते हैं। आपकी इस खबर पर क्या राय है, हमे कमेंट करके जरूर बताएं। इसी तरह की वायरल खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here