Home अजब गजब Coronavirus Today Update in Hindi: झाड़ू (Broom) से कैसे फैलता है...

Coronavirus Today Update in Hindi: झाड़ू (Broom) से कैसे फैलता है कोरोना वायरस ?

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम आपसे बात करने वाले हैं कोरोनावायरस से जुड़े एक विषय के बारे में। जैसा की आप सभी को मालूम है की देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। अभी तक आपने संक्रमण फैलने के कई कारण न्यूज़ और ब्लोग्स में पढ़े होंगे। लेकिन जो आज हम आपको कारण बताने वाले है, वह जान कर आप हैरान रह जाएंगे, जी हां क्या आपको पता है कि झाड़ू लगाने से भी कोरोनावायरस फैल सकता है। ऐसा हम खुद नहीं कह रहे बल्कि एम्स के डॉक्टर का ऐसा मानना है।AISM के सीनियर डॉक्टर का कहना है कि सार्वजनिक जगह पर झाड़ू का इस्तेमाल करने से कोरोना वायरस काफी तेजी से फैलाने में मदद कर सकता है, साथ ही अगर खुले में कूड़ा रखा हो उसे भी संक्रमण फैलने की संभावना होती है।

Coronavirus Today Update in Hindi Total COVID-19 Case in India, How is the coronavirus spread through a broom?, कोरोना वायरस (Covid-19) से बचने के लिए क्या करे ?
झाड़ू (Broom) से कैसे फैलता है कोरोना वायरस ?

Read Also: How to Protect the Phone from Coronavirus हिंदी में, फ़ोन से भी फैल सकता है COVID-19

झाड़ू (Broom) से कैसे फैलता है कोरोना वायरस ?

AISM हॉस्पिटल के सर्जरी विभाग के डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव ने सरकार से यह अपील की है कि सार्वजनिक स्थान पर झाड़ू का इस्तेमाल बंद करना चाहिए। एम्स के डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव ने मीडिया को बताते है की “झाड़ू से वायु प्रदूषण फैलता है, कोरोना के वायरस की एक स्टडी की गई है जो AISM और अन्यं हस्पताल में भी किया गया है। जिसमे पाया गया है कोई कोरोना वायरस करीब चार-पांच दिन तक जीवित रह सकता है। अगर मान लीजिये किसी कोरोना के किसी मरीज़ ने छीका या खासा है, और वायरस की ड्राप जमीन पर गिरी है और जब झाड़ू लगाई जाती है तो वह वायरस हवा में उड़ कर किसी अन्य व्यक्ति के अंदर जा सकता है और उसे संक्रमित कर सकता है। यही कारण है की झाड़ू के कारण कोरोना वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैल सकता है।

Read Also: Coronavirus Cigarettes: COVID-19 से बचना है तो छोड़ दें सिगरेट पीना, अधिक जानकारी के लिए पढ़े

Corona Virus (Covid-19) से बचने के लिए क्या करे ?

इसी स्थिति से बचने के लिए आपको N95 Mask पहनना चहिये, और समय समय पर अपने हाथो को सैनिटाइज करते रहना चाहिए, साथ ही हाथो को समय-समय पर धोते रहना चाहिए, अपनी आँख और नाक को नहीं छूना है और WHO द्वारा दिए गए सभी नियमो का पालन करना चाहिए। कोरोना अपडेट की बात करे तो भारत में अभी तक 3,16,00,754 कोरोना के मामले सामने आ चुके है। 88,84,209 अभी एक्टिव केस है, 2,17,45,688 से अधिक लोगो को ठीक किया चूका है और अभी तक 9,70,857 लोगो की कोरोना वायरस के कारण जान जा चुकी है। देश और दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Read Also: WHO ने दी चेतावनी – Coronavirus के साथ जीना होगा इंसानो को, कभी खत्म नहीं होगा COVID-19

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here