Home अजब गजब Auction of a Letter Written by Albert Einstein News in Hindi –...

Auction of a Letter Written by Albert Einstein News in Hindi – अल्बर्ट आइंस्टीन की मशहूर थ्योरी E=mc2 वाला पत्र हुआ नीलाम, लगी इतनी कीमत !

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं विश्व के सबसे प्रसिद्ध साइंटिस्ट यानी वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टाइन के एक पत्र के बारे में, इन दिनों आइंस्टाइन के एक पत्र की चर्चा काफी अधिक हो रही है, और इस पत्र की नीलामी चुकी है। आपको बता दें कि यह पत्र कोई साधारण पत्र नहीं है बल्कि जिसमें मशहूर E=mc2 थ्योरी को लेकर जानकारी दी गई थी, आपकी जानकारी के लिए बता दे की अल्बर्ट आइंस्टाइन ने अपने जीवन में केवल 4 बार  E=mc2 लिखा था। इसमें से ये पत्र कुछ दिनों पहले सार्वजनिक किया गया, और इसकी एक नीलामी भी रखी गई। अल्बर्ट की थ्योरीको रिलेटिविटी के जन्मदाता के रूप  में देखा जाता है, यही कारण है इसे इतना खास माना जा रहा है, आगे हम आपको बताएंगे कि नीलामी में इस पत्र की कीमत कितनी लगी ? यह जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Albert Einstein Letter On Theory Of Relativity Sold In Auction News in Hindi, अल्बर्ट आइंस्टीन की मशहूर थ्योरी E=mc2 वाला पत्र हुआ नीलाम, 9 करोड़ रुपये लगाई बोली

Albert Einstein’s Education Quotes Slogans: अल्बर्ट आइंस्टीन कोट्स और शायरी

Auction of a Letter Written by Albert Einstein News in Hindi

अनुमान लगाया जा रहा था कि अल्बर्ट आइंस्टाइन द्वारा लिखी गई इस चिट्ठी की कीमत नीलामी में तकरीबन चार लाख डॉलर यानि करीब 2 करोड़ 80 लाख रुपये तक जा सकती है।  नीलामी के दौरान इस चिट्ठी की कीमत 3 गुना अधिक लगाई गई जो की 1.3 मिलियन डॉलर यानि करीब 9 करोड़ है। इस पत्र को काफी ऐतिहासिक माना जा रहा है, यही कारण है कि नीलामी के दौरान इसकी कीमत इतनी अधिक पहुंच गई।

किस भाषा में लिखा गया है यह पत्र ?

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अल्बर्ट आइंस्टीन के इस पत्र नीलामी 13 मई को शुरू की गई थी, इस पत्र को खरीदने के लिए कुल 5 लोगों ने नीलामी लगाई। गिलानी का अंत 1.3 मिलियन डॉलर पर हुआ। वही आपको बता की दे की अल्बर्ट आइंस्टीन ने यह पत्र जर्मनी भाषा में 26 अक्टूबर 1946 को अमरीकी वैज्ञानिक लुडविक सिलबरस्टीन को लिखा था।

डीप मीनिंग शायरी | Deep Quotes in Hindi for Whatsapp & Facebook

Albert Einstein’s Best Education Motivation Inspirational Quotes Slogans Shayari Hindi and English for Whatsapp Status Facebook Instagram Tik-Tok अल्बर्ट आइंस्टीन कोट्स शायरी

अल्बर्ट आइंस्टाइन ने जर्मन भाषा में इस पत्र में क्या लिखा था- तो आपको बता दे की इसमें अल्बर्ट लिखते है की “आपने मुझसे जो सवाल पूछा है, उसका उत्तर E=mc2 थ्योरी से ही मिल सकता है।’ अल्बर्ट आइंस्टाइन द्वारा लिखी गई इस पत्र को अमरीकन वैज्ञानिक सिलबरस्टीन संभाल कर रखा था, जिसकी अब नीलामी में बेचा जा रहा है। आपको यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Life Struggle Quotes Shayari Whatsapp Status in हिंदी इंग्लिश मराठी for फेसबुक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here