Home राजनीति डीएमके प्रमुख करूणानिधि की सेहत और बिगड़ी, अगले 24 घंटे अहम, अस्पताल...

डीएमके प्रमुख करूणानिधि की सेहत और बिगड़ी, अगले 24 घंटे अहम, अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जमा

डीएमके प्रमुख करूणानिधि की सेहत और बिगड़ी, अगले 24 घंटे अहम, अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जमा: डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि की सेहत पिछले कुछ दिनों से ख़राब चल रही है और अब उनकी हालत में बेहद ही नाजुक स्तिथि में पहुँच गई है| उन्हें लो-ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद 27-जुलाई को कावेरी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था| डॉक्टरों के अनुसार करूणानिधि के वाइटल अंग तक तरीके से काम नहीं कर रहे| डॉक्टरों ने आने वाले 24 घंटे करूणानिधि के लिए काफी अहम् बताएं है| ऐसी खबरे है की प्रधानमंत्री अनरेन्द्र मोदी कल यानि की मंगलवार को चेन्नई करूणानिधि से मिलने जा सकते है| हालांकि अभी आधिकारिक तौर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है|

डीएमके प्रमुख करूणानिधि की सेहत ओर बिगड़ी, अगले 24 घंटे अहम, अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जमा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करूणानिधि की सेहत का हाल जानने चेन्नई पहुंचे| करूणानिधि की दिन ब दिन खराब होती सेहत के बाद करूणानिधि के प्रशंसक और समर्थक भारी संख्या में उनके घर और अस्पताल जुटने शुरू हो गए है| अपने नेता की एक झलक पाने के लिए बड़े बेताब है और उनकी सेहत ठीक होने की दुआएं कर रहे है|

डीएमके प्रमुख करूणानिधि की सेहत ओर बिगड़ी, अगले 24 घंटे अहम, अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जमा

कावेरी अस्पताल में भर्ती होने के कुछ दिनों के बाद करूणानिधि की पहली तस्वीर भी सामने आई थी| यह तस्वीर पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा लगातार करूणानिधि की सेहत के बारे में जानकारी की मांग और उनकी सेहत से जुड़ी अफवाहों के बाद यह तस्वीर जारी की गई| डॉक्टरों की टीम 24 घंटे करूणानिधि की सेहत पर नजर बनाए हुए है|


डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कुछ समय पहले कहा था की उन्हें पार्टी के 21 कार्यकर्ताओं की मृत्यु का काफी दुःख है| बता दें की इन कार्यकर्ताओ की मौत पार्टी अध्यक्ष कलैगनार की बीमारी (और अस्पताल में भर्ती) होने के सदमे की वजह से हुए| उन्होंने मृत परिवार के लोगो के प्रति संवेदना जताई है|

डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि की तबियत बिगड़ी, दुआओं और प्रार्थनाओं का दौर शुरू

बता दें की करूणानिधि पिछले 6 दशकों से राजनीति में सक्रीय रहे है और 50 से डीएमके के प्रमुख के पद पर बने हुए है| वे तमिलनाडु के पांच बार मुख्यमंत्री भी रह चुके है| करूणानिधि फिल्मों में पटकथा लिखने के लिए भी सुर्खियों में रहे है| इस समय उनकी उम्र 94 साल है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here