धड़क बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: टोटल बॉक्स ऑफिस कमाई रिपोर्ट: श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर और ईशान खटटर स्टारर फिल्म धड़क आज 20 जुलाई शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो गई है| धड़क मूवी के रिलीज़ होने से पहले ही दर्शकों में इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्सुकता देखी गई| फिल्म पर पर्दे पर आ चुकी है और अब सभी को धड़क की पहले दिन की कमाई का बड़ी बेसब्री से इंतजार है| धड़क टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट नीचे इस आर्टिकल में पेश की गई है जिसे आप आसानी से देख सकते है|
धड़क बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म धड़क को शशांक खेतान ने निर्देशित किया है तो वही इस फिल्म को करण जौहर और जी स्टूडियो के द्वारा प्रोड्यूस्ड किया गया है| ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने धड़क मूवी को साढ़े तीन स्टार देते हुए इस मूवी को विनर करार दिया है| तरण आदर्श ने अपने एक ट्वीट में जानकारी दी की यह फिल्म भारत में 2235 स्क्रीन पर जबकि विदेशों में 556 स्क्रीन पर रिलीज़ हो रही है| कुल मिलकर धड़क मूवी 2791 स्क्रीन ओर रिलीज़ हुई है| धड़क के फिसर डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में आप सभी जानने के लिए बड़े बेताब होने जो जल्द ही यहाँ पब्लिश कर दिया जाएगा|
धड़क पहले दिन की कमाई: 8.71 करोड़ रूपये
धड़क दूसरे दिन की कमाई: 11.04 करोड़ रूपये
धड़क तीसरे दिन की कमाई: 13.92 करोड़ रूपये
धड़क चौथे दिन की कमाई: 5.52 करोड़ रूपये
धड़क पांचवे दिन की कमाई: 4.76 करोड़ रूपये
धड़क छठे दिन की कमाई: 4.06 करोड़ रूपये
धड़क सातवें दिन की कमाई: 3.55 करोड़ रूपये
धड़क आठवें दिन की कमाई: 2.61 करोड़ रूपये
धड़क नौवें दिन की कमाई: 4.02 करोड़ रूपये
धड़क दसवें दिन की कमाई: 5.20 करोड़ रूपये
धड़क ग्यारहवें दिन की कमाई:
धड़क बारहवें दिन की कमाई:
धड़क टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट: 63.39 करोड़ रूपये (भारत में बिज़नेस)
धड़क टोटल बॉक्स ऑफिस कमाई रिपोर्ट
फिल्म धड़क में जान्हवी कपूर एक सीधी-साधी लड़की का किरदार कर रही है तो वही ईशान एक भोले-भाले लड़के के रोल में दिखेंगे| इस फिल्म में दो युवाओं के बिच प्रेम की कहानी और फिर उसके बाद जाति के नाम पर प्रेमी जोड़े की समस्या को दिखाया गया है|
#Dhadak witnesses SIGNIFICANT GROWTH on Day 2… Growth on Sat [vis-à-vis Fri]: 26.75%… Sun biz expected to be higher than Sat… Eyes ₹ 30 cr+ weekend, which is EXCELLENT for a film starring newcomers… Fri 8.71 cr, Sat 11.04 cr. Total: ₹ 19.75 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 22, 2018
#Dhadak takes a HEROIC START… Rarely does a film starring absolute newcomers open so well… Day 1 is higher than #StudentOfTheYear [₹ 8 cr]… Fri ₹ 8.71 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 21, 2018
फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग सेलेब्रटी को पसंद आई है| सेलेब्स की तरफ से फिल्म को अच्छे रिव्यु मिले है| ऐसी उम्मीद की जा रही है की फिल्म धाकड़ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई करने में सफल होगी| फिल्म की पहले दिन की कमाई के बारे में कहा जा रहा की फिल्म 7 से 10 करोड़ रूपये के बीच कमाई कर लेगी|
#OneWordReview…#Dhadak: WINNER.
Rating: ⭐⭐⭐½
Comparisons with Marathi blockbuster #Sairat are inevitable… Viewed as a stand-alone film, #Dhadak has several dramatic highs, scintillating music and importantly, the young pair [Ishaan and Janhvi] is electrifying… pic.twitter.com/74IpxWxd9m— taran adarsh (@taran_adarsh) July 20, 2018
फिल्म धड़क मराठी फलम सैराट का रीमेक बताया जा रहा है| सैराट ने 100 करोड़ से अधिक की कमाई की थी ऐसे में धड़क से लोगों को भी यही उम्मीद है|