मलेशियाई पीएम महातिर मोहम्मद ने एक बार फिर जाकिर नाईक को भारत को सौंपने से किया इंकार: मलेशिया के पीएम महातिर मोहम्मद ने जाकिर नाईक प्रत्यर्पण के मामले में भारत को एक बार फिर झटका दिया है| मलेशिया के प्रधानमंत्री ने एक बार फिर से विवादित बयान देते हुआ कहा की उनका देश भारत के दबाव में नहीं आएगा| मलेशिया जाकिर नाईक को भारत को केवल इसलिए नहीं सौंप सकता की भारत ऐसा चाहता है|
जाकिर नाईक के प्रत्यर्पण वाली भारत की मांग पर मलेशिया के पीएम ने कहा की उनकी सरकार ऐसे किसी भी मामले पर कोई प्रतिक्रिया देने से पहले सभी पहलुओं पर विचार कर रही है, ताकि ‘कोई पीड़ित न बन जाए।’ मलेशियाई पीएम यही तक नहीं रुके उन्होंने कहा की हम दूसरों की मांगो को यू ही नहीं मान लेते| हम सभी पहलुओं की जाँच कर रहे है और उसके बाद ही कुछ कह पाएँगे|
जाकिर नाईक के भारत आने की अटकलों पर मलेशियाई पीएम ने लगाई रोक
आपको बता दें की मलेशिया पीएम जाकिर नाईक के प्रत्यर्पण के मामले में पहले भी विवादित बयान दे चुके है| जिसमें उन्होंने भारत को जाकिर नाईक को सौंपने से इंकार किया था| उन्होंने तक कहा था की नाईक को मलेशिया में स्थाई आवास का अधिकार मिला हुआ है और ऐसे में जब तक वह यहाँ कोई परेशानीखड़ी नहीं करता, तब तक उसे भारत को नहीं सौंपा जा सकता है|
भारत में मिल सकती है सट्टेबाजी को कानूनी मान्यता लॉ कमीशन ने की सिफारिश, देखे ये रिपोर्ट-
भारत ने इससे पहले कहा था की मलेशिया नाईक के प्रत्यर्पण के भारत के अनुरोध पर विचार कर रहा है| मलेशियाई पीएम के द्वारा पिछले सप्ताह दिए बयान में उन्होंने नाईक के प्रत्यर्पण को नकारने के बाद भी भारत सरकार ने कहा की नाईक देर ही सही पर भारत की गिरफ्त में होगा|