दिल्ली बुराड़ी केस: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला ऐसे हुई 10 लोगों मौत, माँ की मौत पर सस्पेंस: दिल्ली के बुराड़ी में भाटिया परिवार के 11 लोगों का मर्डर हुआ है या फिर उन्होंने आत्महत्या की है इस पर अब राज खुल रहा है| दिल्ली पुलिस को परिवार के 11 लोगो की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गई है| पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह पता चला है की परिवार के 10 लोगों की मौत लटकने की वजह से ही हुई थी| इसका साफ मतलब यह यह की इन 10 लोगों ने खुदकुशी की थी| लेकिन अभी बह पुलिस की परिवार की ग्यारहवें सदस्य जो की वरिष्ठ महिला थी उसकी मौत की वजह पता नहीं चल सकी है| ललित भाटिया की माँ की मौत पर अभी सस्पेंस बाकि है|
ललित भाटिया की माँ की मौत की वजह साफ करने के लिए डॉक्टर की टीम ने कल बुराड़ी स्तिथि भाटिया परिवार के घर का दौरा किया| डाक्टरों ने सीन रिक्रिएशन के जरिए 11वीं मौत के बारे में जानने की कोशिश की थी। डॉक्टरों का कहना है की कुछ समय बाद ही 11वीं मौत के बारे कुछ बता पाना संभव है|
बुराड़ी में घर से मिले रजिस्टर से अब कई राज की बाते खुल रही है| एक रजिस्टर में लिखा है की एक दूसरे के साथ प्यार से करते हुए, मिल-जुल कर रहने के साथ और लालच भरी जिंदगी को त्यागने की जरूरत है। वही इसमें लिखा है की बच्चों को टीवी अधिक नहीं देखना चाहिए| मोबाइल का कम इस्तेमाल हो| रजिस्टर में कथित आत्मा के बारे में भी बताया गया है| मसलन आत्मा इस तरह से भाटिया परिवार के सदस्यों को सुझाव के साथ चेतावनी भी देती थी।
दिल्ली बुराड़ी मामला: अब 11 शवों का होगा मनोवैज्ञानिक पोस्टमार्टम, जानिए! इसके बारे में
घर से जाते समय आत्मा कहती थी की वो दोबारा कब आएगी| इसके बारे में नहीं बता सकती| लेकिन अगर उसे दोबारा आने के लिए कहा जाएगा तो वह जरूर आएगी| वह जब भी ऐसी बाते करती थी तो उसके बाद वह चली जाती थी| जाते-जाते बोलती थी की अगर बुलावा आया तो वह जरूर आएगी|
आपको बता दें की दिल्ली के बुराड़ी से एक घर में 11 लोगों की मौत के बाद से कई बाते सामने आ रही है| पुलिस को इस केस को मर्डर और आत्महत्या दोनों ही तरीके से जाँच रही है| अब तक घर से जो चीजे बरामद हुई है उनसे तो कुछ ऐसा लगता है की पूरा परिवार अन्धविश्वास की वजह से ही खुद मरा है लेकिन जब तक इस मामले में पूरी सचाई सामने नहीं आ सकती कुछ कह पाना मुश्किल है|