इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग एब्यूज मैसेज, कोट्स, पोस्टर, स्लोगन, इमेज: अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस जिसे इंगलिश में इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग एब्यूज एंड इल्लीगल ट्रैफिकिंग कहा जाता है, हर साल यह दिवस 26 जून को मनाया जाता है| दुनियाभर के देशों में इस दिन बड़ी धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है| इस दिन दुनिया के कौन-कौन में कई प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है| इस दिन कोमनाने के पीछे का उद्देश्य लोगों को नशे की लत के बारे में जागरूक करना और जिन्हे नशे की लत है उनके उपचार के बारे बताना| भारत सहित दुनिया के कई देशों की युवा पीढ़ी नशे की लत लगी हुई है| नशा इंसान को धीरे-धीरे ऐसा जडता है की एक समय केआता है जब इंसान खत्म होने की कगार पर आ जाता है|
इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग एब्यूज मैसेज
नशा शरीर को अंदर से खोखला कर देता है| भारत में नशीले पदार्थों का सेवन करने वालो में करीब 40 प्रतिशत कॉलेज के छात्र है, जिसमें से लड़कियों की संख्या काफी अधिक है| कॉलेज के अंदर नशीले पदार्थ आसानी से उपलब्ध होना इसका सबसे बड़ा कारण है| नशा जानलेवा होता है फिर वो चाहे किसी भी चीज का हो| मादक पदार्थों का नशा इंसान को पंग तक बना देता है|
विश्व पर्यावरण दिवस 2018 स्पीच, निबंध, पोस्टर, स्लोगन
– दवाएं आपको व्यसन, दुःख, बिगड़ने वाले स्वास्थ्य और मृत्यु के मार्ग का नेतृत्व करती हैं। तो सही विकल्प बनाओ। अपने जीवन को पूरी तरह से जीते रहें, दवाओं को रोकें मत रोको।
– यदि आपके पास बड़े सपने हैं, तो दवाओं को अपने रास्ते में न आएं। अपना रास्ता चुनें, दवाओं के कारण अपना रास्ता बदलने न दें।
– कुछ सोच सकते हैं कि नुस्खे दवाओं का दुरुपयोग खतरनाक नहीं है, लेकिन यह सच से बहुत विपरीत है। यह आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत नशे की लत और खतरनाक है।
अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस 2018 पोस्टर
योग दिवस 2018 मैसेज, कोट्स, SMS, इमेजेस
इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग एब्यूज इमेज
नशीले पदार्थों के सेवन की समस्या विश्वव्यापी बन चुकी है| जिसका सीधा सा असर किसी भी देश और उसके नागरिकों पर देखने को मिलता है| नशे का सेवन अपराध को भी बढ़ावा देता है| नशा की लत शहरों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी काफी तेजी से फैल रही है| ग्रामीण क्षेत्रों में अफीम, चरस, गांजा, हेरोइन आदि के अलावा इंजेक्शन के जरिए नशा किया जा रहा है|