Saudi Arabia vs Egypt Live Score Streaming: सऊदी अरब vs मिस्र फुटबॉल मैच लाइव अपडेट: फुटबॉल वर्ल्ड में आज सऊदी अरब और मिस्र खेला जाना है| आज दोनों ही टीमों का आखरी मैच है| फीफा वर्ल्ड 2018 में दोनों ही टीमें जीत के साथ विदा होना चाहेगी| जहां सऊदी अरब को पहले मैच में रूस और दूसरे मैच में उरुग्वे के हाथों हार का मुँह देखना पड़ा तो वही मिस्र की टीम ने भी इन्ही दोनों टीमों से हार नसीब हुई| फुटबॉल विश्व कप 2018 में मिस्र का किसी एशियाई देश से पहला मैच है| सऊदी अरब और मिस्र आज से पहले साल 1999 में कन्फेडरेशन कप में आमने-सामने आई थी| उस मैच में सऊदी अरब ने 5-1 जीत दर्ज की थी|
सऊदी अरब vs मिस्र फुटबॉल मैच लाइव अपडेट
बता दें की सऊदी अरब की टीम को पिछले 24 सालों में के बार भी फीफा वर्ल्ड में जीत नसीब नहीं हुई है| आज होने जा रहे मिस्र के साथ मैच में इस रिकॉर्ड को तोड़ एक नया इतिहास लिख सकती है| सऊदी अरब की टीम फीफा वर्ल्ड कप 2018 के ग्रुप ए में आखरी पायदान पर है| उसने इस टूर्नामेंट में एक भी गोल नहीं किया है| मिस्र की टीम ने केवल एक गोल किया है और वो भी मोहम्मद सालाह ने पेनल्टी के माध्यम से किया|
दोनों ही टीमों का फीफा वर्ल्ड 2018 में सवार आज खत्म हो जाएगा| सऊदी अरब ने साल 2006 में पहली बार फीफा वर्ल्ड खेला था और उनकी टीम की सबसे बड़ी ताकत एकजुटता मानी गई| लेकिन इस बार के टूर्नामेंट में खेल गए सऊदी ने दोनों ही मैच में डिफेंस अच्छा नहीं और नतीजतन टीम को इस टूर्नामेंट से बहार का रुख करना पड़ा|
फीफा वर्ल्ड कप 2018 पॉइंट्स टेबल
आज मुकाबले से पहले दोनों टीमों अपना नियमित अभ्यास किया। सऊदी अरब के कोच जुआन एंटोनिया पिजी और मिस्र ने अपने कोच हेक्टर कूपर के मार्गदर्शन में मैदान में पसीना बहाया। मिस्र के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद सलाह चाहेंगे कि वे जीत के साथ टूनार्मेंट का समापन करें।
टीमें
सऊदी अरब:यासेर अल-मुसेलम (गोलकीपर), यासेर अल-शाहरानी, मोहम्मद अल-बेरिक, ओस्मा हावसावी, मोहम्मद हवसावी, हुसैन अल मोघावी, अबदुल्ला ओतायेफ, सलमान अल-फराज, हत्तन बाहेबरी, सालेम अल-दवसारी, फहाद अल-मुवालाद।
मिस्र:एसाम अल हादरी, अहमद फताही, आम्रो गाबेर, मोहम्मद अबदेव शाफी, अहमद हेगाजी, मोहम्मद अलनी, अबदल्लाह अल साइद, मोहम्मद सलाह, तारेह हमीद, मारवान मोहेसेन।