फीफा वर्ल्ड कप 2018 ओपनिंग सेरेमनी लाइव स्ट्रीमिंग, लेटेस्ट अपडेट (FiFA World Cup 2018 Opening Ceremony Live Update, Online Streaming): फुटबॉल वर्ल्ड कप 2018 की शुरुआत अब होने को है| बता दें की फीफा वर्ल्ड कप 2018 की ओपनिंग में अब बस कुछ ही दिनों का समय बचा है| बता दें की फीफा वर्ल्ड कप 2018 रूस में होने जा रहे है यह 21वीं जब फीफा का आयोजन होगा| फीफा वर्ल्ड कप 2018 की ओपेनिंग सेरेमनी 14 जून को मास्को में होगी| हर चार साल के बाद होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के लिए दुन्या के हर एक कोने में रहने वाले फुटबॉल के दीवाने बड़ी बेताबी से इंतजार कर रहे है| भारत मे फुटबॉल के बड़े दीवाने है और फीफा को लेकर भारतीयों में भी बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है| अब सभी को फीफा वर्ल्ड कप 2018 के उद्घाटन का इंतजार है जब फुटबॉल के खिलाडी अपने-अपने राष्ट्रिय झंडे के साथ नजर आएंगे|
फीफा वर्ल्ड कप 2018 ओपनिंग सेरेमनी
फीफा वर्ल्ड कप 2018 ओपनिंग सेरेमनी 14 जून 2018 को श्याम 6.30 बजे रूस की राजधानी मॉस्को के लुज्निकी स्टेडियम शुरू होगा| बता दें की फुटबॉल विश्व कप 2018 के उद्घाटन समारोह 2 घंटे तक चलेगा| जिसमें कई फेमस हस्ती और कलाकार हिस्सा लेंगे| बता दें की फीफा वर्ल्ड कप के ओपनिंग सेरेमनी वाले ग्राउंड पर ही फीफा वर्ल्ड कप का पहला और फाइनल मैच भी खेला जाएगा|
बता दें की जिस ग्राउंड पर फीफा कप 2018 ओपनिंग सेरेमनी होने जा रहा है उस ग्राउंड का निर्माण साल 1950 में हुआ था| यह स्टेडियम साल 1980 के ओलिंपिक खेलों का गवा बना था| फुटबॉल विश्वकप के आयोजन के मद्देनजर इस स्टेडियम की क्षमता में अस्थाई रूप से विस्तार किया गया है। मैदान में एक साथ 81 हजार दर्शक फुटबॉल का लुत्फ उठा सकेंगे।
फीफा वर्ल्ड कप 2018 उद्घाटन समारोह (भारतीय समयानुसार)
दिनांक: 14 जून 2018
समय: शाम 6: 30 PM
कार्यक्रम स्थल: लुज्निकी स्टेडियम, मॉस्को
फीफा वर्ल्ड कप 2018 मैच शेड्यूल, टाइम टेबल, फिक्सचर्स, टीम, प्लेयर्स लिस्ट
भारत में टेन स्पोर्ट्स ने फीफा विश्वकप 2018 के प्रसारण अधिकार प्राप्त किए हैं। पूरे टूर्नामेंट के सभी मैचों का सीधा प्रसारण सोनी टेन 2 और सोनी टेन 3 पर देखा जा सकेगा। सोनी टेन स्टैंडर्ड के साथ साथ एचडी में भी मैचों का प्रसारण करेगा। मैच के साथ साथ ओपनिंग सेरेमनी का सीधा प्रसारण इन्हीं चैनलों पर देखा जा सकेगा।