Assam 12th Result 2019 Date: SEBA जल्द जारी करेगा 10वीं का परिणाम: असम बोर्ड बारहवीं कक्षा के परिणामों का इंताजर कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है| सभी स्टूडेंट्स को सूचित किया जाता है की असम हायर सेकेंड्री एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) ने 12वीं कक्षा के आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स के नतीजे जारी कर दिए है| असम बोर्ड ने आज गुरुवार 31 मई को सुबह 9 बजे के करीब अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर स्टूडनेटस के रिजल्ट जारी किए| परीक्षा के परिणाम को छात्र ऑफिसियल वेबसाइट और थर्ड पार्टी वेबसाइट चेक कर सकते है| असम बोर्ड 12th रिजल्ट 2018 को देखने के लिए आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद भी ले सकते है|
असम 12th रिजल्ट 2019
इस साल असम हायर सेकेंड्री एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) की आर्ट्स स्ट्रीम में रामानुजन जूनियर कॉलेज, नागाओन से 487 अंक के साथ, संप्रति राजखोवा ने टॉप किया। सांइस स्ट्रीम में अमर सिंह थापा और कॉमर्स स्ट्रीम में रौनक लोहिया ने टॉपर बनें।
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2018
असम बोर्ड की दसवीं की परीक्षा के नतीजे 25 मई को जारी आकर दिए थे और अब आज इंटरमीडिएट के परिणाम घोषित कर दिए है| इस परीक्षा में 56.04 % छात्र पास हुए।
एएचएसईसी एचएस रिजल्ट 2019
- इस वेबसाइट पर जाएं ahsec.nic.in
- होमपेज पर HS Final Examination Results 2018 पर क्लिक करें।
- यहां पर एक नया पेज खुलेगा, इस पर अपना रोल नंबर और अन्य detail भर कर सब्मिट करें।
- रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
- आप इसे डाउनलोड कर के हार्ड कॉपी ले सकते हैं।
झारखंड बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2018
झारखंड बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2018
असम बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में इस साल करीब 3 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था| बता दें की असम हायर सेकेंड्री बोर्ड एग्जाम में प्रत्येक विषय में 20 मार्क्स लाने वाला विद्यार्थी पास माना जाएगा। अगर किसी विद्यार्थी के किसी विषय में 70 प्रतिशत या उससे ज्यादा आते हैं तो उसे डिस्टिंक्शन माना जाएगा।