Home खेलकूद IPL 2018 Live Score, DD vs RR Live Cricket Score: दिल्‍ली vs...

IPL 2018 Live Score, DD vs RR Live Cricket Score: दिल्‍ली vs राजस्थान लाइव स्ट्रीमिंग

IPL 2018 Live Score, DD vs RR Live Cricket Score: दिल्‍ली vs राजस्थान लाइव स्ट्रीमिंग: वीवो आईपीएल में आज दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स का मैच राजस्थान रॉयल्स से रात 8 बजे से दिल्ली के फ़िरोजशा कोटला मैदान में खेला जाएगा| आज का मैच दिल्ली की टीम के लिए करो या मरो का मैच होगा| आज के मैच दिल्ली की टीम की कोशिश मैच को जीतकर हर हाल में आईपीएल सीजन 11 में बने रहने की होगी| दिल्ली के घरेलू मैदान पर हुए पिछले के मैच में दिल्ली ने जबरदस्त जीत दर्ज की थी| इस मैच में दिल्ली के नए कप्तान श्रेयस अय्यर शानदार पारी खेल कर टीम को जीत दिलाई थी| एक बार फिर दिल्ली की टीम अपने घरेलू मैदान पर मैच खेलेगी| ये जीत दिल्ली ने कोलकाता के खिलाफ प्राप्त की थी| आज के मैच में दिल्ली के कप्तान श्रेयस की कोशिश टीम को जीत दिलाने की होगी| वीवो आईपीएल आज के मैच का लाइव स्कोर अपडेट आप यहाँ देख सकते है|

IPL 2018 Live Score, DD vs RR Live Cricket Score: दिल्‍ली vs राजस्थान लाइव स्ट्रीमिंग

दिल्‍ली vs राजस्थान लाइव मैच स्कोर

दिल्ली की जीत के बाद ऐसा लगने लगा था की दिल्ली अब इस लीग में एक बड़ा उलट फेर करेगी| लेकिन दिल्ली की टीम को पुणे में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथ 13 रनों से एक बार फिर हार मिली| बता दें की दिल्ली ने अब तक कुल 8 मैच खेले है, जिसमें से केवल दो मैचों में जीत मिली है| दिल्ली की टीम को टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों बनाए रखने के लिए ाँ वाले सभी मैचों में जित प्राप्त करनी होगी| दिल्ली के कप्तान ने खुद इस बात को माना है| दिल्ली की टीम में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत काफी अच्छी बैटिंग कर रहे है, लेकिन बाकि बल्लेबाजों से साथ नहीं मिलने की वजह से भी दिल्ली को कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा है| दिल्ली के कप्तान के लिए बल्लेबाजों का नहीं चलना भी चिंता का विषय रहा है|

आईपीएल 2018 पॉइंट्स टेबल: IPL 11 अंक तालिका में जाने किस टीम ने कितने मैच जीते

 

 

वही राजस्थान की टीम भी कुछ खास नहीं कर सकी है| राजस्थान रॉयल्स को अपने पिछले ही मैच में हैदराबाद से 11 रनों से हार मिली थी| राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन अच्छा खेल रहे है लेकिन बेन स्टोक्स और जोस बटलर का फॉर्म में नहीं होना उसके लिए परेशानी का सबब हो सकता है| अगर गेंदबाजी की बात करें तो जोफरा आर्चर ने दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट लेने में सफलता हासिल की है| राजस्थान टीम के स्पिन गेंदबाज अच्छा खेल नहीं दिखा पाए है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here