Home शिक्षा एक कांस्टेबल से बना आईपीएस अफसर, सनी देओल की “इंडियन” फिल्म से...

एक कांस्टेबल से बना आईपीएस अफसर, सनी देओल की “इंडियन” फिल्म से मिली प्रेरणा

एक कांस्टेबल से बना आईपीएस अफसर, सनी देओल की “इंडियन” फिल्म से मिली प्रेरणा: मनोज कुमार रावत की कामयाबी फिल्मी लगती है लेकिन ये फिल्मी कहानी नहीं बल्कि हकीकत है| मनोज ने UPSC Civil Services Examination 2017 में ऑल इंडिया में 824 रैंकिंग प्राप्त कर इस मुकाम को हासिल किया है| अब मनोज कुमार एक कांस्टेबल से सीधे आईपीएस अफसर बनाने जा रहे है| बता दें की मनोज की उम्र 29 साल है और उन्होंने कांस्टेबल की नौकरी छोड़ चुके है| उन्होंने ये जॉब साल 2013 में जयपुर रूरल पुलिस डिस्ट्रिक्ट से छोड़ दी थी| मनोज कुमार रावत का बचपन से सपना पुलिस अफसर बनाने का रहा है|

एक कांस्टेबल से बना आईपीएस अफसर, सनी देओल की "इंडियन" फिल्म से मिली प्रेरणा

पंजाब बोर्ड 10th रिजल्ट 2018: पीएसईबी 10वीं कक्षा का परिणाम आज हो सकता है जारी

मनोज ने बताया की मैं एक लोअर मिडिल क्लास फैमिली से आता हूँ| मैं हमेशा से जानता था की मुझे मौके तलाशने होंगे| इसी तलाश के दौरान भाई के बाद मेरा भी पुलिस कांस्टेबल के तौर पर सिलेक्शन हो गया| मैंने फिर तय किया की मुझे अपनी पढ़ाई को जारी रखना है| इसके बाद मैंने सिविल सर्विसेज के एग्जाम दिए| मैंने यूपीएससी की तैयारी के लिए पुलिस कांस्टेबल को जॉब छोड़ दी| इसके बाद मनोज को लोअर डिविज़नल क्लर्क की साल 2014 में दूसरी जॉब मिली| इसके बाद उन्हें CISF की नौकरी मिली| मनोज ने इसे भी छोड़ दिया| मनोज UPSC civil services exam की तैयारी में लगे रहे|

गुजरात से यूपी के अयोध्या घूमने गई महिला से बलात्‍कार

मनोज बताते हैं, ‘कॉन्स्टेबल की नौकरी छोड़ने के बाद साल 2014 में मुझे लोअर डिविजन क्लर्क की जॉब मिल गई थी। इसी दौरान मैं CISF के लिए भी चुना गया। लेकिन मैंने इन्हे छोड़ने का फैसला किया क्योंकि मैं अपना सारा समय सिविल्स सर्विस की तैयारी को देना चाहता था।’ रावत बताते हैं कि वह सनी देओल से काफी इंस्पायर थे। वह कहते हैं कि उन्होंने सनी देओल की फिल्म ‘इंडियन’ देखी थी। इस फिल्म को देखने के बाद ही उनमें IPS बनने की इच्छा जाग्रत हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here