आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019: भारतीय टीम का मैच शेडूल हुआ जारी, जानिए पहला मैच कब होगा आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत होने में अभी एक साल का वक्त है| ऐसी बीच आईसीसी ने टीम इंडिया के मैच शेडूल में तोडा सा परिवर्तन किया है| भारत 2019 में खेले जाने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कूपे में अपना पहला मैच 2 जून की बजाय 4 को खेलेगा| भारत के पहला मैच साउथ अफ्रीका की टीम से होगा| ऐसा लोढ़ा समिति की सिफारिशों के अनुरूप किया गया है, लोढ़ा समिति की सिफारिश थी की आईपीएल और इंटरनेशनल मैचों में 15 दिन का अंतर होगा चाहिए| बा दें की विश्व कप 2019 30 मई से 14 जुलाई के बीच यूनाइटेड किंगडम में खेला जाएगा|
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019
मंगलवार आज कोलकाता में आईसीसी मुख्य के कार्यकारियों की बैठक में इस बारे में चर्चा भी हुई| बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया की साल 2019 में आईपीएल के मैच 29 मार्च से 19 मई के बीच खेले जाएँगे| 15 दिन के अंतर को देखते हुए भारतीय टीम को अपना पहला मैच 4 जून को ही खेलना होगा|
MI vs SRH Live Cricket Score: मुंबई vs हैदराबाद मैच लाइव स्ट्रीमिंग, टेलीकास्ट
सबसे बड़ी है की इससे पहले आयोजित हुए आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और पाकिस्तान के बीच आयोजित होता था| ऐसा होने से टूर्नामेंट के पहले ही मैच में रोमांच और दर्शकों का अच्छा-खासा जमावड़ा स्टेडियम में देखने को मिलता था| विश्व कप 2015 में ऑस्ट्रेलिया ( एडिलेड) और चैंपियन्स ट्रॉफी 2017 ( बर्मिंघम) का आगाज भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से हुआ था| अफसर ने कहा की यह पहला मौका होगा जब आईसीसी के इतने बड़े टूर्नामेंट का आगाज भारत-पाक के मैच से नहीं होगा| यह टूर्नामेंट राउंड रॉबिन ( विश्व कप 1992 की तरह जिसमें सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी) आधार पर होगा।’
इस बैठक में पांच सालों के कार्यक्रम भी तय किए गए| अधिकारी ने बताया इस दौरान भारत 309 दिन इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेगा जो पिछले पांच सालो से 92 दिन कम होंगे| घरेलू टेस्ट मैचों की संख्या को बढ़ाकर 15 से 19 करने का निर्णय लिया गया है| जो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होंगे|