Home खेलकूद DD VS KXIP Live Cricket Score Update: दिल्ली वर्सेज पंजाब मैच लाइव...

DD VS KXIP Live Cricket Score Update: दिल्ली वर्सेज पंजाब मैच लाइव स्ट्रीमिंग

DD VS KXIP Live Cricket Score Update: दिल्ली वर्सेज पंजाब मैच लाइव स्ट्रीमिंग आईपीएल सीजन 11 में 5 मैचों में से 4 में मात खाने के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम आज अपना छटा मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी| दिल्ली को आज के मैच को बड़े अंतर से जितने की दरकार है| आईपीएल 2018 दिल्ली की टीम के केवल दो ही पॉइंट्स है, जिसके साथ ही वह अंतिम पायदान पर बनी हुई है| दिल्ली की टीम ने पिछले दोनों मैचों में हार का सामना किया है| शनिवार तो बेंगलोर की टीम से हार मिली थी| दिल्ली ऋषभ पंत अच्छी फॉर्म में है|

DD VS KXIP Live Cricket Score Update: दिल्ली वर्सेज पंजाब मैच लाइव स्ट्रीमिंग

दिल्ली वर्सेज पंजाब मैच लाइव क्रिकेट स्कोर

दिल्ली के कप्तान गौतवही गेंदबजी में म गंभीर भी बल्लेबाजी में संघर्ष करते हुए दिख रहे है| राहुल तेवतिया और ट्रेंट बोल्ट अच्छी गेंदबाजी कर रहे| इस सीजन में अब तक दोनों ने साथ-साथ विकेट लिए है| जबकि बाकि गेंदबाज उनका साथ देने में सफल नहीं हो पाए है| दोनों ही टीमें अब तक 21 बार आमने-सामने हुई है, जिसमें से 12 मैचों में पंजाब की टीम तो वही 9 मैचों में दिल्ली की टीम की जीत मिली है| दिल्ली के कोटला मैदान पर 9 मैच हुए है| इसमें दिल्ली को 5 मैच में जीत हासिल हुई है तो वही चार मैचों में पंजाब को जीत प्राप्त हुई है| दिल्ली की टीम ने अपने घरेलू मैदान पर कुल 55 मैच खेले है जिसमें से 23 में ही उसे जीत नसीब हुई है|

आईपीएल 2018 पॉइंट्स टेबल: IPL 11 अंक तालिका में जाने किस टीम ने कितने मैच जीते

इस लीग में पंजाब की टीम ने पांच मैच खेले है जिसमें से उसे चार में जीत मिली है| इससे पहले हुई दिल्ली और पंजाब के बीच मैच में पंजाब ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया था| आज एक बार फिर से दोनों टीमें आमने सामने है| दिल्ली की टीम क्रिस गेल को लेकर चिंतित होगी, जो इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे है| गेल इस सीजन में अच्छा खेल रहे है| उन्होंने लगातार तीन मैचों में क्रमशः 63, नाबाद 104 और नाबाद 90 रन बनाए हैं।

 

 

गेल की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत पंजाब की टीम ने लगातार पिछले तीनों मैचों में जीत दर्ज की है| गेल ने तीन मैचों में कुल 229 रन बनाए है वही लोकेश राहुल ने 5 मैचों में अब तक कुल 213 रन बनाए है| गर गेंदबाजी की बात करे तो कप्तान अश्विन और एंड्रयू टाई ने कुल 7 विकेट लिए है|

पिछले मैचों में लगातार जीत दर्ज कर रही पंजाब की टीम और पिछले दो मैचों में हर का सामना कर चुकी दिल्ली टीम के बीच, आज के मैच का प्रबल दावेदार पंजाब को माना जा रहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here