Home खेलकूद आईपीएल 2018 ओपनिंग सेरेमनी लाइव स्ट्रीमिंग, टेलीकास्ट, लेटेस्ट अपडेट, वीडियो

आईपीएल 2018 ओपनिंग सेरेमनी लाइव स्ट्रीमिंग, टेलीकास्ट, लेटेस्ट अपडेट, वीडियो

आईपीएल 2018 ओपनिंग सेरेमनी लाइव स्ट्रीमिंग, टेलीकास्ट, लेटेस्ट अपडेट, वीडियो: आईपीएल सीजन 11 की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के कई सितारे परफॉरमेंस करते हुए नजर आएँगे| ऋतिक रोशन, वरुण धवन और मशहूर डांसर प्रभु देवा जैसे सितारों से आईपीएल 2018 की ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी में चार चाँद लगा देंगे| आईपीएल का उद्घाटन समारोह आज 7 अप्रैल श्याम 6:15 पर शुरू होगा| ऋतिक ने आईपीएल में परफॉर्म करने के लिए बीते कई दिनों से अभ्यास किया है| वे ‘धूम मचाले’, ‘एक पल का जीना’, ‘बावरे बावरे’ और ‘सेनोरीटा’ जैसे सुपरहिट गानों पर नाचते हुए नजर आएँगे| ऋतिक इसकी ऑफिसियल तौर पर पुष्टि भी की है| आईपीएल 11 ओपनिंग सेरेमनी लाइव अपडेट आप यहाँ पढ़ सकते है|

आईपीएल 2018 ओपनिंग सेरेमनी लाइव स्ट्रीमिंग, टेलीकास्ट, लेटेस्ट अपडेट, वीडियो

आईपीएल 2018 ओपनिंग सेरेमनी लाइव स्ट्रीमिंग

आईपीएल में ऋतिक के अलावा वरुण धवन और प्रभु देवा भी परफॉर्म करते हुए नजर आएँगे| मीका सिंह भी अपनी आवाज से समां बांधते हुए नजर आएँगे| वही एक्ट्रेस में जैकलिन फर्नाडिज और तमन्ना भाटिया परफॉर्म करती हुई दिखेंगी| इस सीजन का पहला मैच पिछले साल की विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में आज खेला जाएगा|

CSK Player List 2018: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाडियों की पूरी सूची देखे यहाँ-

– वरुण धवन ने परफॉर्म कर दिया है|

– अब प्रभु देवा डांस कर रहे है|

– अब वरुण और प्रभु दोनों ही स्टेज पर पर एक साथ परफॉर्म कर रहे है|

कहा होगी आईपीएल सीजन 11 की ओपनिंग सेरेमनी?

-आईपीएल सीजन 11 की ओपनिंग सेरेमनी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी

आईपीएल सीजन 11 ओपनिंग सेरेमनी शुरू होने का समय 

-ओपनिंग सेरेमनी शाम छह बजे शुरू होगी

आईपीएल सीजन 11 ओपनिंग सेरेमनी लाइव टेलीकास्ट कहा देखे सकते है?

लाइव प्रसारण – सेरेमनी का लाइव प्रसाण Star Sports 1/HD, Star Sports 2/HD, Star Sports 3/HD पर होगा
लाइव स्ट्रीमिंग – सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर हो रही है

SRH Players List 2018: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों की सूची देखे यहाँ-

RR Team 2018 Full Players List: यह होंगे राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here