सीबीएसई: 10वीं के गणित और 12वीं के इकोनॉमिक्स के पेपर होंगे फिर से, तारीखों का ऐलान जल्द: केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड ने 10वीं कक्षा की मैथ और 12वीं क्लास की इकोनॉकिक्स की परीक्षा को दोबारा से करवाने का फैसला लिया है| सीबीएसई ने इन सब्जेक्ट की पुनः परीक्षा के ऐलान के साथ ही बताया की जल्द ही बोर्ड एग्जाम की डेट भी जारी करेगा| सीबीएसई ने बताया की नई तारीखों क ऐलान एक सप्ताह के अंदर कर दिया जाएगा| सबसे बड़ी है की आज ही 10वीं क्लास का गणित का पेपर हुआ है, वही 12वीं कक्षा का इकोनोमिक्स का पेपर 26 तारीख को आयोजित हुआ था|
ऐसा माना जा रहा है की पेपर लीक होने की खबरों की वजह से ये निर्णय लिया गया| दिल्ली के शिक्षा मंत्री शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने पेपर लीक होने की बात को स्वीकार किया था| वही सीबीएसई ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया था|
भारतीय रेलवे की इस प्रतियोगिता में भाग लेकर आप घर बैठे कमा सकते है 10 लाख रूपये
बता दें की साल 2018 में आयोजित हो रही सीबीएसई की परीक्षा की लीक होने की खबरों की वजह से बोर्ड विवादों में आ गया है| ये बात खुद छात्रों ने बताई| अकाउंटैंसी के पेपर लीक होने की शिकायत के बाद दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने संबंधित अधिकारियों इस मामले की करने की मांग की थी|
CBSE will conduct re-examination of Maths paper for class X and Economics paper of class XII. #boardexams pic.twitter.com/RCOwqRt6EZ
— ANI (@ANI) March 28, 2018
अमेरिकी एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी पीएम की कपड़े उतरवाकर ली गई तलाशी, देखे ये वीडियो
हलाकि सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की किसी भी सब्जेक्ट की परीक्षा के लीक होने की खबरों का खंडन किया था| लेकिन जिस प्रकार से सीबीएसई ने दो सब्जेक्ट के एग्जाम को दोबारा से करवाने का फैसला किया है, उससे तो ये साफ जाहिर होता है की परीक्षा ओट लीक हुई थी| फिर चाहे सीबीएसई बोर्ड माने या ना माने|