Home व्यवसाय लम्बी छुट्टी के बीच इन तीन दिनों तक खुले रहेँगे इनकम टैक्स...

लम्बी छुट्टी के बीच इन तीन दिनों तक खुले रहेँगे इनकम टैक्स ऑफिस

लम्बी छुट्टी के बीच इन तीन दिनों तक खुले रहेँगे इनकम टैक्स ऑफिस: अगर आप भी उन लोगों की कतार में में है जिन्होंने अभी तक टैक्स नहीं भरा है टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है| अगर हाँ, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है| मार्च के आखरी हफ्ते में लम्बी छुट्टी से पहले सीबीडीटी (CBDT) ने निर्देश जारी किया है| बता दें की इस नोटिस में कहा गया है की इनकम टैक्स ऑफिस 29 मार्च, 30 मार्च और 31 मार्च 2018 को खुले रहेंगे| ये फैसला वित्त वर्ष 2017-18 के आखरी के दिनों को देखते हुए लिया गया है| सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायेक्ट टैक्स (CBDT) ने कहा की ें दिनों में आयकरदाताओं के रिटर्न लिए जाएं ताकि उनकी सहायता हो सके।

लम्बी छुट्टी के बीच इन तीन दिनों तक खुले रहेँगे इनकम टैक्स ऑफिस

आपकी जानकारी के लिए बता दें की वित्तवर्ष 2016-17 और 2017-18 के लिए रिटर्न भरने का ये अंतिम मौका है| वही रिवाइज्ड रिटर्न भरने का भी ये लास्ट चांस है| इनकम टैक्स ऑफिस ने ज्यादातर टैक्स रिटर्न ऑनलाइन ही भरना आवश्यक कर दिया है| केवल जिनकी इनकम 5 लाख से अधिक नहीं है वे और ITR-1, ITR-4 सुगम वाले जिनका रिफंड नहीं निकल रहा है वो मैन्युअली रिटर्न के लिए अप्लाई कर सकते है| सीबीडीटी ने बताया की लोगो और सुविधा देने के लिए ASK सेंटर को भी खुले रहने का निर्देश भी जारी किया है| जरुरत पढ़ने पर एक्स्ट्रा काउंटर खोलने के भी संकेत दिए|

Karnataka Assembly Election 2018 Date: चुनाव आयोग ने किया तारीखों का ऐलान

बता दें की इस महीने के आखरी के दिनों में बैंक लगातार चार दिनों तक बंद रहेंगे| कब से कब तक रहेंगे बंद बैंक देखे| 29 मार्च से 2 अप्रैल सोमवार तक बंद रहेंगे देशभर के देश| 29 मार्च को महावीर जयंती के कारण, तो वही 30 मार्च को गुड फ्राइडे की वजह से छुट्टी रहेगी| 31 मार्च को शनिवार है| लेकिन ये महीने का पांचवा शनिवार होने के कारण बैंक बंद नहीं रहेंगे|

दिल्ली सरकार ने पेश किया 53000 करोड़ रूपये का बजट, जाने बजट से जुड़ी 10 खास बातें

बता दें की महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को ही बैंक बंद रहते है| ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन के महासचिव डी थॉमस फ्रांको राजेंद्र देव ने जानकारी दी की 31 मार्च को कामकाज ठप रहने वाले वायरल मैसेज गलत है| जिन लोगो को इस मैसेज की वजह से चिंता थी अब उनकी चिंता खत्म हो गई है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here