नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री किंग शाहरुख खान की लेटेस्ट फिल्म डंकी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Dunki Kamai and Box Office Collection Day 1) के बारे में, जानेगे की फिल्म ने पहले दिन कितने करोड रुपए की कमाई की है? जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की डोंकी फिल्म की पहले दिन की अर्निंग रिपोर्ट आधिकारिक तौर पर सामने आ चुकी है। क्रिटिक्स द्वारा जो अनुमान लगाया जा रहे थे, क्या उसी के हिसाब से फिल्म ने कलेक्शन किया है। तो चलिए जानते हैं फिल्म हिट रही या फ्लॉप, रिव्यु, रेटिंग इत्यादि जानकारी।
Dunki Kamai and Box Office Collection Day 1
एक्सपर्ट्स ने अनुमान लगाया था कि फिल्म पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 30 से 40 करोड रुपए का बिजनेस कर सकती है, और एक्सपर्ट की उम्मीद पर फिल्म खड़ी होती हुई दिखाई दे रही है। जी हां दोस्तों आपको बता दे कि पहले दिन फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड रुपए की नेट कमाई की तो चलिए जानते है वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क्या रहा?
#Dunki Day 1 is headed towards ₹ 30 Cr + in India as per very early estimates.
Strong Opening considering the social drama genre & mid week non holiday release..
Positive word of mouth could ensure terrific trending from Sat to Monday !! #ShahRukhKhan pic.twitter.com/TqRr6SXSO1
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) December 21, 2023
Dunki Vs Salaar
हालांकि डंकी फिल्म की ओपनिंग जवान और पठान की तुलना में काफी कम है। पठान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 57 करोड़ की कमाई की थी, जबकि जवान फिल्म में पहले दिन 75 करोड़ की कमाई करते हुए मैं रिकॉर्ड बना दिया था। एक्सपर्ट्स का मानना है की फिल्म आने वाले दिनों में अच्छी कमाई करने में सफल हो सकती है, लेकिन वहीं दूसरी तरफ बॉक्स ऑफिस पर साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास सालार भी रिलीज हो चुकी है ऐसे में फिल्म को कंपटीशन देखने को मिल सकता है और इसका सीधा सीधा प्रभाव फिल्म की अर्निंग्स पर पड़ेगा।
Sapna Chaudhary Second Baby Pregnancy News: 33 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनेंगी सपना चौधरी?
Laltu ho ya London,
Dunki dekhne jana kar lo done..
So go and watch Hardy and his yaar,
With your family, friends and pyaar!Book your tickets! https://t.co/va0QwZtXml#Dunki in cinemas now! pic.twitter.com/iDiGVWEiYx
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 21, 2023
आ गई शाहरुख खान की फिल्म डंकी पहले दिन कमाई की रिपोर्ट, नहीं टूटा रिकॉर्ड!
आपको बता दे कि भले ही शाहरुख खान की फिल्म डंकी जवान,पठान, आदिपुरुष और एनिमल का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है लेकिन पहले दिन फिल्म ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के भाईजान सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान,तू झूठी में मक्कार, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और ड्रीम गर्ल को पीछे छोड़ दिया है।किसी का भाई किसी की जान ने पहले दिन 15.81 करोड़ की ओपनिंग की थी, जबकि रानी की प्रेम कहानी ने 11.1 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि तू झूठी में मक्कार ने 15.73 करोड़ रुपये कमाए थे। शाहरुख की फिल्म को लेकर आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताये।