Home टेक Infinix Smart 8 HD Smartphone Full Specification Review: कौन कौन से ऑफर...

Infinix Smart 8 HD Smartphone Full Specification Review: कौन कौन से ऑफर और डिस्काउंट मिल रहे है ?

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं Infinix Smart 8 HD स्मार्टफोन के बारे में, जैसा कि आप सभी को मालूम है लीक्स और टीजर सामने आने के बाद Infinix ने भारत में पिछले हफ्ते Infinix Smart 8 HD को पेश किया था। इस बजट स्मार्टफोन की कंपनी ने पहले सेल शुरू कर दिया है। बैंक्स ओवर की सहायता से आप स्मार्ट फोन को बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं, तो चलिए जानते हैं वह कौन कौन से ऑफर और डिस्काउंट है? और इस स्मार्टफोन की कीमत, फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कैमरा, बैटरी बैकअप इत्यादि के बारे में जानेंगे।

itel A05s Smartphone Under Rs 7000 Review in Hindi: फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, बैटरी बैकअप, कैमरा, स्टोरेज इत्यादि!

Infinix Smart 8 HD Smartphone Full Specification Review in Hindi | Infinix Smart 8 HD Offers & Discounts, Price, Features, Camera, Battery Backup etc. | Infinix Smart 8 HD कैसा है ?

Infinix Smart 8 HD Smartphone Full Specification Review

जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की हिंदू राष्ट्र (भारत) में Infinix Smart 8 HD स्मार्टफोन की कीमत मात्र 6,299 रुपये रखी गई है। यह स्मार्टफोन आपको सिंगल स्टोरेज कंफीग्रेशन के साथ मिलता है। हालांकि इसमें चार अलग अलग कलर ऑप्शन जरूर मिलते हैं, जिसमे क्रिस्टल ग्रीन, शाइनी गोल्ड, टिम्बर ब्लैक और गैलेक्सी व्हाइट शामिल है।

Best Camera Smartphone Under 20000 | फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए वनप्लस, सैमसंग और वीवो समेत ये पद हैं मजबूत

Offer and Discount

अगर आपने इस स्मार्टफोन को खरीदने का मन बना लिया है, और आप एक्सिस बैंक, एसबीआई क्रेडिट और बैंक ऑफ बड़ौदा डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो आपके लिए Good News है, जी हां इन यूजर को 10% की छूट मिलने वाली है, यानी Infinix Smart 8 HD स्मार्टफोन आपको  6,299 रुपये पर नहीं बल्कि मात्र 5,669 रुपये पर खरीदने का मौका मिलता है।

Display

चलिए अब बात कर लेते हैं Infinix Smart 8 HD स्मार्टफोन की डिस्प्ले के बारे में इसमें आपको  6.6-इंच HD+ IPS LCD पैनल मिलता है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट देता है। डिस्प्ले में 500 निट्स पीक ब्राइटनेस भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाता है। फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है।

Vivo Y12 Smartphone Full Specification & Review: वीवो के इस स्मार्टफोन ने मचाया तहलका, कम कीमत में शानदार फीचर्स

Battery

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Infinix Smart 8 HD में एक UNISOC T606 SoC है। यह SoC 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ  आपको मिल जाता है। बैटरी बैकअप के लिए इसमें 5,000mAh की पावरफुल बैटरी मिल जाती है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट  करती है। इसके अलावा सिक्योरिटी फीचर के तौर पर साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। ब्लूटूथ 5.0 और 3GB वर्चुअल रैम भी इसमें कंपनी ने दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here