नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं सलमान खान की टाइगर 3 फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन यानी कमाई (Tiger 3 Box Office Collection and Kamai) के बारे में। सलमान और कैटरीना की लेटेस्ट फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी। सलमान खान के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक इस फिल्म को माना जा रहा है, यही कारण है की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बता दे की फिल्म ने मात्र 6 दिनों में 200 करोड रुपए के आंकड़े को पार कर लिया है, जो की एक रिकॉर्ड तोड़ कमाई मानी जा रही है। वही फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 6 दिनों में 300 करोड़ के आंकड़े को पार किया है।
Tiger 3 Box Office Collection and Kamai
आपकी जानकारी के लिए बता दे की बॉलीवुड इंडस्ट्री के दबंग सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 अपनी रिलीजिंग के छठे दिन यानी वीकेंड से पहले शुक्रवार को 13 करोड़ की कमाई कर रही है। इसके बाद फिल्म का पूरे भारत से टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 200.65 करोड़ का हो चूका है। हीं वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 5 दिनों में 297 करोड़ हो गई थी जो छठे दिन 300 करोड़ के पार हो जाएगी।
#Tiger3 holds strongly on Day 5, with collections similar to #BhaiDooj holiday, on a working Thu… Sun 43 cr, Mon 58 cr, Tue 43.50 cr, Wed 20.50 cr, Thu 18 cr. Total: ₹ 183 cr. #India biz. #Hindi version. #Boxoffice
The mass pockets continue to dominate, contributing a large… pic.twitter.com/FTjA19s1qF
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 17, 2023
Tiger 3 Hit or Flop
सलमान खान की नई फिल्म के पहले हफ्ते के कलेक्शन की बात करें तो, पहले दिन इसने 44.5 करोड़ की ओपनिंग की थी। दूसरे दिन यह 59.25 करोड़ तक पहुंच गई थी, और तीसरे दिन 44 करोड़ की कमाई हुई थी। चौथे दिन फिल्म ने 21.1 करोड़ कमाए, पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 18.5 करोड़ कमाए, और अब छठे दिन में इसने 13 करोड़ की कमाई की। इससे साफ है कि भारत में इस फिल्म का कुल कलेक्शन 200 करोड़ तक पहुंच गया है।
छठे के दिन फिल्म की कमाई ताबड़तोड़, 300 करोड़ का अकड़ा पार?
सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है जब बात करें इसकी कमाई की। यदि ऐसा ही रहा तो यह फिल्म सलमान और कटरीना के करियर की सबसे बड़ी हिट बन सकती है। सलमान के फैन टाइगर 3 फिल्म की सफलता को एक त्यौहार की तरह मना रहे हैं, लगातार कई सिनेमा से इस प्रकार की तस्वीर सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि लोग आतिशबाजी थिएटर के अंदर ही कर रहे हैं। फिल्म की कमाई में एक बार फिर इज़ाफ़ा देखने को मिल सकता है छठ के मौके पर अनुमान लगाया जा रहा है की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। आप फिल्म को देखकर आ चुके हैं या नहीं कमेंट करके जरूर बताएं ?