नमस्कार दोस्तों, हरियाणा के नूंह में एक बार फिर तनाव पूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी बता दे की नूंह में गुरुवार रात ‘कुआं पूजन’ के लिए जा रही कुछ महिलाओं पर कथित तौर पर एक मदरसे से कुछ मुसलमानों महिलाओं पर पथराव कर दिया। मदरसा से मुसलमानों द्वारा पथराव की घटना में कम से कम तीन महिला घ्याल हो गई है। जिसके बाद इलाके में माहौल गरमा गया है। हरियाणा पुलिस ने इस मामले पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की करवाई शुरू कर दी है।
Communal Tension Again in Nuh Haryana News
नूंह में स्थित मदरसा से पथराव की सूचना मिलते ही नूंह के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेंद्र बिजारनिया भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और किसी तरह लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत किया। पुलिस के एक अधिकारी ने इस मामले पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस संबंध में उन्हें अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।
#WATCH | After reports of stone-pelting in Haryana's Nuh, SP Nuh, Narendra Singh Bijarniya says, "Some females were going for 'Kuan Poojan' and there has been a complaint that stones were pelted by some children from the madrasa. People from both communities gathered here in this… pic.twitter.com/oM2XtQLq1y
— ANI (@ANI) November 16, 2023
मदरसा के ऊपर से कुआं पूजन के लिए जा रही महिलाओं पर पथराव, नूंह में फिर सांप्रदायिक तनाव
हरियाणा पुलिस के मुताबिक यह घटना रात के करीब 8:20 बजे एक मदरसे के पास हुई, जब एक महिलाओं का समूह ‘कुआं पूजन’ के लिए जा रहा था। पुलिस ने बताया कि जब महिलाएं मदरसा के पास पहुंची तो मदरसा के ऊपर से पत्थरबाजी शुरू हो गई, जिसमे तीन महिलाएं घ्याल हो गई। इस घटना के बाद दोनों समुदाय के लोग वहां पर एकत्रित हो गए। हरियाणा पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, इसी संदर्भ में अज्ञात आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। गनीमत यह रही कि इस हमले में महिलाओं को गंभीर चोट नहीं आई।
पहले भी हो चुके हैं सांप्रदायिक देंगे
हालांकि इस घटना के बाद इलाके में तनाव पूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई है, लेकिन पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। जैसा कि आप सभी को मालूम है इससे पहले 31 जुलाई 2023 को विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल शोभा यात्रा पर मुस्लिम भीड़ द्वारा हमला कर दिया गया था, जिसके बाद सांप्रदायिक दंगे शुरू हो गए थे।जिसमें में होमगार्ड के दो जवान और कुल 6 लोगों की मृत्यु हो गई थी। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।