नमस्कार दोस्तों, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी बता दे की पाकिस्तान के सिंध प्रांत मे रॉकेट लॉन्चर का गोला फटने से बुधवार को यानी आज बड़ा हादसा हो गया है। ताजा जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 5 बच्चों समेत 8 लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो चुकी है। विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रॉकेट लॉन्चर का गोला खेत में बच्चों को मिला था। बच्चे उसे खिलौना समझ कर अपने घर पर ले आए, लेकिन इसकी कुछ ही देर बाद उसमें एक जोरदार विस्फोट हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि कई किलोमीटर तक धमाके की आवाज सुनी गई, इसके बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा, घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई है।
Rocket Shell Explodes in Sindh Pakistan News
मीडिया को घटना की जानकारी देते हुए कंधकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) रोहेल खोसो ने कहा कि यह दुखद हादसा काचा (नदी) क्षेत्र के घोड़ा घाट में एक घर में हुई।खेलते हुए बच्चे खेत से रॉकेट लॉन्चर का गोला अपने घर उठा लाए थे। इसके बाद वाे गोले से खेलने लगे, जिससे इस गोले में अचानक धमाका हो गया। हादसे में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमे से कुछ की स्थिति नाजुक बनी हुई है। मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
पाक के सिंध प्रांत में फटा रॉकेट का गोला, 5 बच्चों समेत 8 की मौत
मामले की जानकारी मिलने के तुरंत बाद सिंध प्रांत के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मकबूल बकर ने रॉकेट लॉन्चर का गोला फटने की घटना को संज्ञान लिया है। उन्होंने इसके बारे में महानिरीक्षक (IG) डॉ. रिफत मुख्तार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। सिंध प्रांत के सीएम ने IG से कहा, “क्या कच्चे इलाकों में हथियारों की जखीरे की तस्करी की जा रही थी? क्या गांव में डकैतों के मददगार मौजूद हैं? इस पर एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जानी चाहिए।” देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।