नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश के लखनऊ से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक योगेश शुक्ला (Yogesh Shukla) के हजरतगंज स्थित सरकारी फ्लैट पर रविवार देर रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Employee Commits Suicide in BJP MLA’s Flat) कर ली। इसकी जानकारी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रस्थान किया, और फंदे से लटके शव को नीचे उतारा। हालांकि अभी तक खुदकुशी करने का कारण पता नहीं चल पाया है। तो चलिए विस्तार में जानते आखिरकार पूरा मामला क्या है?
Employee Commits Suicide in BJP MLA’s Flat
उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि भाजपा विधायक योगेश शुक्ला के घर में आत्महत्या करने वाले शख्स का नाम श्रेष्ठ त्रिपाठी (Shresth Tripathi) है और उसकी उम्र 24 साल बताई जा रही है।हजरतगंज इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडे मीडिया से बातचीत में बताया कि आत्महत्या करने वाले युवक ने इस वारदात को अंजाम देने से पहले अपने एक परिजन को इसके बारे में जानकारी दी थी। जिस व्यक्ति को यह सूचना दी गई थी उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
भाजपा विधायक योगेश शुक्ला के फ्लैट पर कर्मचारियों ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलने के तुरंत बाद उत्तर प्रदेश लखनऊ पुलिस भारतीय जनता पार्टी के विधायक योगेश शुक्ला के फ्लैट नंबर 804 पर पहुंची, पुलिस ने पाया के दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस ने किसी तरह दरवाजा तोड़ा और फिर कमरे के अंदर घुसी, फंदे से लटके शव को नीचे उतर गया। पुलिस ने मृतक का स्मार्टफोन अपने कब्जे में ले लिया है, साथ ही डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि यह एक आत्महत्या थी या फिर मर्डर?
क्या विधायक का बयान आया सामने?
मृतक युवक की कॉल डिटेल को भी खंगाला जा रहा है, पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवक किस बात से परेशान था जिसके चलते उसने आत्महत्या कदम उठाया। मामले की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस मृतक के परिजनों और दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी तक विधायक योगेश शुक्ला की तरफ से इस पर कोई भी बयान सामने नहीं आया है।
मृतक युवक BJP विधायक के मीडिया सेल में काम करता था
24 वर्षीय युवक का विधायक के घर में आत्महत्या करने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, हालांकि पुलिस जांच पड़ताल कर रही है शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक युवक बीजेपी विधायक के मीडिया सेल में काम करता था। रविवार की रात वह फ्लैट में अकेला था। पुलिस को अभी तक कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।