Home टेक itel S23 Smartphone Full Specification Review, iPhones लुक वाले इस फ़ोन की...

itel S23 Smartphone Full Specification Review, iPhones लुक वाले इस फ़ोन की कीमत, फीचर्स, बैटरी,कैमरा इत्यादि जानकारी!

नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सभी को मालूम है आईटेल कंपनी अपने सस्ते स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है, और अब एक बार फिर कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन itel S23 Plus को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह फोन itel S23 का प्लस वेरिएंट है, जिसे जून महीने में लॉन्च किया गया था, नए फोन में आपको प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलते हैं, जिसके बारे में हम आगे चर्चा करने वाले है। जानेगे की itel S23 Plus स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, बैटरी, कैमरा इत्यादि के बारे में।

OnePlus 12R Smartphone Leaked Specification Review: संभावित कीमत, फीचर्स, लॉच डेट, कैमरा, बैटरी इत्यादि जानकारी!

itel S23 Smartphone Full Specification Review, Price, Features, Camera, Battery, Display, Storage, RAM, Processor etc Information of This iPhone look phone | आईटेल S23+ स्मार्टफोन कैसा है?

itel S23 Smartphone Full Specification Review

आपकी जानकारी के लिए बता दे की itel S23 Plus स्मार्टफोन में आपको 59-डिग्री कर्वेचर के साथ एक  बड़ी6.78-इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है। फोन में 93% का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है और स्क्रीन प्रोटक्शन के लिए इसमें आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 मिल जाता है। आपको फोन के बैक पैनल पर आईफोन जैसा डिजाइन देखने को मिलने वाला है। इसमें iPhone 14 Pro के समान कैमरा कटआउट है, लेकिन इसमें केवल दो कैमरे हैं: मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है तो दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाता है।

Full Specification of Nokia G42 5G Smartphone Review: कीमत, कैमरा, बैटरी, स्टोरेज इत्यादि जानकारी!

itel S23 RAM & Storage

बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए itel S23 Plus स्मार्टफोन में आपको यूनिसॉक T616 प्रोसेसर मिलता है, हालांकि कंपनी ने अभी इसका सिंगल वैरायटी ही लॉन्च किया है, जिसमें आपको 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। फोन में 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है, यानी फोन में कुल 16GB तक रैम का सपोर्ट मिलता है। एंड्रॉयड 13 पर यह काम करता है।

itel S23 Battery & Features

itel S23 Plus स्मार्टफोन में  18 वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाता है, बैटरी बैकअप के लिए इसमें आपको 5000mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है। फोन को फुल चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है। फोन में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें आपको 3.5 एमएम ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5.0, 4G एलटीई, एनएफसी और वाई-फाई 5 जैसे ऑप्शन मिल जाते है ।

itel S23 Price

itel S23 Plus स्मार्टफोन में मिलने वाले कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको दो कर मिलते हैं, जिसमे ब्लू और पर्पल कलर शामिल है। कंपनी ने अभी कीमत की आधिकारिक घोषित नहीं की है, जिसके लिए आपको थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ सकता है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Huawei Mate X5 Foldable Smartphone Review: कीमत, फुल स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कैमरा, battery इत्यादि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here