Home मनोरंजन Krishna Janmashtami Special Bollywood Songs List: इन सभी गानों को आप श्री...

Krishna Janmashtami Special Bollywood Songs List: इन सभी गानों को आप श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर चला सकते है!

नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सभी को मालूम है विश्व में श्री कृष्णा जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है, हर कोई जन्माष्टमी के त्यौहार में डूबा हुआ है। आम लोगों से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के लोग अपने अपने अंदाज में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मना रहे है। लेकिन बिना गाने के किसी भी त्यौहार को मनाने में मजा सा नहीं आता है। ऐसे में जन्माष्टमी के मौके पर हम आपके लिए बॉलीवुड के मशहूर गानों की लिस्ट (Krishna Janmashtami Special Bollywood Songs List) लेकर आये है, जो जन्माष्टमी के जश्न में चार चांद लगा देंगे।

Janmashtami 2023 Puja Samagri List: जन्माष्टमी की पूजा में यह सामग्री होना अनिवार्य, नहीं तो पूजा अधूरी मानी जाएगी

Krishna Janmashtami Special Bollywood Songs List | Janmashtami Bollywood Songs | Top 10 Krishna Janmashtami Songs from Bollywood Movies | इन सभी गानों को आप श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर चला सकते है!

Krishna Janmashtami Special Bollywood Songs List

‘गो गो गो गोविंदा’

अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माय गॉड’ का ये गाना लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। इस गाने में सोनाक्षी सिन्हा और प्रभुदेवा बेहतरीन डांस करते हुए दिखाई देते है। जन्माष्टमी के अवसर पर ये गाना न बजे ऐसा तो मुमकिन ही नहीं है। Shri Krishna (Janmashtami) Mehndi Designs & Tattoo Images

राधे-राधे

फिल्म ड्रीम गर्ल में आयुष्मान और नुसरत पर फिल्माया गया ये गाना राधा-कृष्ण के रास के जश्न में चार चांद लगा देता है, जिसे आप श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर चला सकते है।

‘मोहे रंग दे लाल’

फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में दीपिका पादुकोण पर फिल्माए गए गाने ‘मोहे रंग दे लाल’ को भी आप जन्माष्टमी के खास मौके पर सुन सकते हैं। Shree Krishna (Janmashtami) Rangoli Designs With Images

‘मैय्या यशोदा’

फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ का यह ऐतिहासिक गाना हम अपने बचपन से सुन रहे हैं, और आज भी लोग इस गाने को बेहद पसंद करते हैं।

‘वो किसना है’

विवेक ओबरॉय और ईशा शरवानी का ‘वो किसना है’ गाना, भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के लिए सबसे बेहतरीन गीत है। कृष्ण उत्सव के मौके पर, इस गाने को अपनी प्लेलिस्ट में जरूर शामिल करें, यह कभी भी भूलने का आदिकार नहीं है।

‘राधा कैसे न जले’

फिल्म ‘लगान’ में आमिर खान और ग्रेसी सिंह द्वारा गाया गया यह गाना कृष्ण उत्सव में न बजे, ऐसा संभवतः नहीं है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2023 कोट्स, शायरी | Happy Krishna Janmashtami Sms Wishes Quotes Shayari

यशोमती मैया से बोले नंदलाला

लता मंगेशकर के इस गीत में हमें भगवान कृष्ण के बचपन की यादें ताजगी से याद आती हैं, जो एक शांत और भक्तिपूर्ण माहौल में है। यह गाना ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ फिल्म का हिस्सा है। Krishna Janmashtami Special Bollywood Songs List सभी गानों को आप श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर चला सकते है और माहौल को और रंगीन कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here