India vs Bangladesh T20 Live Cricket Streaming Online, Ind vs Ban T20 Live Cricket Score Streaming (इंडिया वस बांग्लादेश लाइव क्रिकेट स्कोर स्ट्रीमिंग ऑनलाइन): भारतीय क्रिकेट टीम त्रिकोणीय टी-20 सीरीज निदास ट्रॉफी टूर्नामेंट में आज गुरुवार (8 मार्च) को खेले जाने वाले अपने दूसरे टी-20 मैच में मजबूत इरादों के साथ बांग्लादेश के खिलाफ मैदान में उतरेगी। भारत को अपने पहले टी20 मैच में श्रीलंका की ताम से पांच विकेट से हार मिली थी। श्रीलंका के लिए इस मैच में कुसल परेरा ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए थे। उन्होंने 37 गेंदों का कर यह स्कोर बनाया था। कुसल परेरा की शानदार पारी की बदौलत ही श्रीलंकन टीम को पहले महि मैच में जीत हासिल हुई थी। कुसल ने पावरप्ले के दौरान ही टीम को लक्ष्य के पास पहुंचाने में मुख्य भूमिका अदा की, जिसके कारण श्रीलंका ने जीत दर्ज की।
पहले मैच में भारतीय टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अच्छी बल्लेबाजी की। शिखर धवन ने सबसे अधिक 90 रनों की लाजवाब पारी खेली। मनीष पांडे ने भी 37 रन बनाकर अच्छा योगदान दिया। हालांकि, टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि भारतीय टीम और भी अच्छा स्कोर बना सकती थी। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में टीम के मध्यम और निचले क्रम के बल्लेबाजों को अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। भारतीय गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर ने पहले टी20 मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। दोनों ने पहले मैच में दो-दो विकेट हासिल किए थे।
जियो टीवी ने निदास ट्रॉफी के भारत में डिजिटल प्रसारण के लिए क्रिकेट श्रीलंका के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है। आप अपने मोबाइल पर जियो एप डाउनलोड कर इसका मजा ले सकते है। जियो टीवी ऐप के डाउनलोड होने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा। प्रक्रिया के पूरे होने पर आप मैच का लाइव प्रसारण अपने मोबाइल पर ऐप की सहायता से देख सकते हैं।
अगर बांग्लादेश की टीम की बात की जाए, तो वह भारत के खिलाफ खेले जाने वाले इस सीरीज के अपने पहले मैच से निदास ट्रॉफी टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। बता दें की इस सीरीज में बांग्लादेश के हरफनमौला बल्लेबाज शाकिब अल-हसन नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह पर महमुदुल्लाह कप्तानी का कार्यभार संभालेंगे। शाकिब के न होने से भारत के पास इस मैच में जीत हासिल करने का अच्छा मौका है। बांग्लादेश के प्रदर्शन का आंकलन कर पाना संभव नहीं होगा। शाकिब की अनुपस्थिति के बावजूद उसके पास तमीम इकबाल, सौम्य सरकार जैसे बड़े खिलाड़ी भी हैं।
IPL 2018 Schedule: यहां जाने आईपीएल सीजन 11 में कब होगा किस टीम का मैच, 7 अप्रैल को पहला मैच
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेन उनादकट, मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत।
बांग्लादेश : महमुदुल्लाह (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरुल कायेस, मुश्तफिकुर रहीम (विकेटकीपर), सब्बीर रहमान, मुस्ताफिजुर रहमान, रुबेल हुसैन, तस्किन अहमद, अबु हैदर, अबु जायेद, अरिफुल हक, नजमुल इस्लाम, नुरुल हसन, महदी हसन और लिटोन दास।